*बघेरा में देवांगन समाज की कुल देवी माता परमेश्वरी की मूर्ति की गई स्थापित*

*बघेरा में देवांगन समाज की कुल देवी माता परमेश्वरी की मूर्ति की गई स्थापित*
*बघेरा में देवांगन समाज की कुल देवी माता परमेश्वरी की मूर्ति की गई स्थापित*

*बघेरा में देवांगन समाज की कुल देवी माता परमेश्वरी की मूर्ति की गई स्थापित*

दुर्ग//जिला देवांगन समाज द्वारा संचालित परमेश्वरी आश्रम बघेरा दुर्ग में देवांगन समाज की कुल देवी माता परमेश्वरी का भव्य मंदिर में दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह सम्पन्न इस भव्य समारोह के प्रथम दिवस प्रातः8 बजे समाज की महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

ततपश्चात आचार्य प. शुभम तिवारी सहित सात पंडितों की टीम ने वैदिक मंत्रोच्चार से वेदी पूजा सम्पन्न की। *वेदी पूजा में मुख्य यजमान के रूप में सोहन देवांगन,अनिल देवांगन, कृष्णा देवांगन, राकेश देवांगन, यादराम देवांगन, नीलू देवांगन, हेमंत देवांगन, विकास देवांगन एवं गिरधर देवांगन सपत्नीक सम्मिलित हुए।* प्रथम दिवस में भोजन पश्चात पूरे विधिविधान व वैदिक परंपरा के अनुरूप *माता का जलाधिवास, पुष्पाधिवास, फलाधिवास व अन्नाधिवास का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

आकर्षण का केंद्र

 संध्याकालीन मंगतूराम देवांगन भिलाई द्वारा संचालित स्नेह मंडल जसगीत मंडली द्वारा जसगीत प्रस्तुत किया गया।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के द्वितीय दिवस में पुनः वेदी पूजा के साथ माता का प्राण प्रतिष्ठा समारोह प्रारंभ हुआ। जिसमें *नवनिर्मित मंदिर में कलश व झंडा चढ़ाया गया।

तत्पश्चात सैकड़ो देवांगन जनो की उपस्थिति में हवन पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। माता परमेश्वरी का श्रृंगार कर महाआरती की गई तत्पश्चात माता परमेश्वरी मंदिर को आम जनो के दर्शन के लिए खोला गया। इस अवसर पर

51 कन्याओं की पूजा के उपरांत महा भंडारा का आयोजन किया गया

*दुर्ग जिला देवांगन समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में दुर्ग शहर ब्लॉक देवांगन समाज व बघेरा मंडल देवांगन समाज का विशेष योगदान रहा।

इस अवसर पर दुर्ग जिला देवांगन समाज के

अध्यक्ष पुराणिक राम देवांगन, उपाध्यक्ष मुकेश देवांगन, श्रीमती कीर्ति देवांगन सचिव राकेश देवांगन, कोषाध्यक्ष मनहरण देवांगन, संरक्षक भूषण लाल देवांगन, सलाहकार अशोक देवांगन, दुर्ग नगर निगम के एल्डरमैन कृष्ण कुमार देवांगन, सत्येन्द्र देवांगन, मंगतूराम देवांगन, राजेन्द्र देवांगन, यादराम देवांगन, पुनाराम देवांगन, मनोहर देवांगन * *दुर्ग शहर ब्लाक देवांगन समाज के* पदाधिकारी सखाराम देवांगन, श्रीमती दीपक देवांगन, रमन देवांगन, पवन देवांगन, कीर्ति देवांगन, दीपक देवांगन, परदेशी देवांगन, हरि देवांगन, श्रीमती शारदा देवांगन, श्रीमती दीपशिखा देवांगन, श्रीमती प्रेमलता देवांगन, श्रीमती ईश्वरी देवांगन, श्रीमती मीना देवांगन, *दुर्ग ग्रामीण ब्लाक देवांगन समाज के* अध्यक्ष धनुष देवांगन, सचिव अनिल देवांगन व *बघेरा मंडल देवांगन समाज के* पदाधिकारी लक्ष्मी नारायण देवांगन, नूतन देवांगन, दीपराज देवांगन, अजित देवांगन, अनिल देवांगन, पवन देवांगन, माखन देवांगन, श्रीमती भारती देवांगन, श्रीमती इनिका देवांगन, श्रीमती गीता देवांगन, श्रीमती वंदना देवांगन, श्रीमती रीना देवांगन, श्रीमती सन्तोषी देवांगन सहित जिला देवांगन समाज के सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की।