माॅ परमेश्वरी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

माॅ परमेश्वरी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया
माॅ परमेश्वरी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

माॅ परमेश्वरी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया मेहनत करता है पसीना बहता है लोगों को कपडा पहनाने का काम करता है देवांगंन समाज _डाॅ रमन सिंह,

नगर देवांगंन समाज राजनांदगाँव ने मनाया माॅ परमेश्वरी महोत्सव,दयावान देवांगंन की अध्यक्षता के अगुवाई में स्वजातीय बंधुओं ने मनाया महोत्सव,पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और क्षेत्र के सांसद संतोष पांडे,नीलू शर्मा हुए शामिल । राजनांदगाँव नगर देवांगंन समाज राजनांदगाँव ने माॅ परमेश्वरी महोत्सव 2022 एवं युवक _युवती परिचय सम्मलेन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह क्षेत्र के सांसद संतोष पांडे सहित समाज के गण्यमान पदाधिकारी सहित हजारों की संख्या में स्वजातीय बंधु शामिल हुए ।

राजनांदगाँव नगर देवांगंन समाज राजनांदगाँव ने माॅ परमेश्वरी महोत्सव 2022 एवं युवक _युवती परिचय सम्मलेन का कार्यक्रम पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में आयोजित किया जहा पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह,क्षेत्र के सांसद संतोष पांडे सहित समाज के अध्यक्ष दयावान देवांगंन सहित समाज के गण्यमान पदाधिकारी ने माॅ परमेश्वरी के चलचित्र में द्वीप प्रज्जवलित कर हार फूल के साथ पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत किया वही मंच पर विराजमान अतिथियों का समाज के गण्यमान पदाधिकारी सहित महिला पदाधिकारियों ने हार और बुके से जय देवांगंन जय महाजन के साथ माॅ परमेश्वरी के जयकारा के साथ अतिथियों का स्वागत किया वही समाज के वरिष्ठ जनो का श्रीफल साल देकर सम्मान किया साथ ही माॅ परमेश्वरी महोत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने माॅ परमेश्वरी महोत्सव 2022 एवं युवक _युवती परिचय सम्मलेन कार्यक्रम की बधाई स्वजातीय समाज के लोगों को देते आगे कहा की देवांगंन समाज मेहनत करता है पसीना बहता साथ ही सबसे बड़ा काम है लोगों के तन ढकने का काम भी देवांगंन समाज ही करता है साथ ही नगर देवांगंन समाज राजनांदगाँव भवन के लिए 10 लाख रूपये की घोषणा की वही कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के साथ क्षेत्र के सांसद संतोष पांडे ,नीलू शर्मा,नेता प्रतिपक्ष किशुन यदू,मधुसूदन यादव सहित समाज के अध्यक्ष दयावान देवांगंन सहितसमाज के गण्यमान पदाधिकारी , महिला पदाधिकारी सहित हजारों की संख्या में स्वजातीय बंधु शामिल हुए वही कार्यक्रम में समाज के पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सहित सभी अतिथियों का मेमोन्टो देकर सम्मान किया है ।

क्रमशः खबरों से अपडेट रहने के लिये डाउनलोड करें  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus