कोरर-कोरर में राज्य एवं जिला स्तरीय रात्रिकालीन कब्बडी एवं बालीबाल प्रतियोगिता के 7 सीजन के भव्य शुभारंभ।

कोरर-कोरर में राज्य एवं जिला स्तरीय रात्रिकालीन कब्बडी एवं बालीबाल प्रतियोगिता के 7 सीजन के भव्य शुभारंभ।
कोरर-कोरर में राज्य एवं जिला स्तरीय रात्रिकालीन कब्बडी एवं बालीबाल प्रतियोगिता के 7 सीजन के भव्य शुभारंभ।
कोरर-कोरर में राज्य एवं जिला स्तरीय रात्रिकालीन कब्बडी एवं बालीबाल प्रतियोगिता के 7 सीजन के भव्य शुभारंभ।

कोरर-कोरर में राज्य एवं जिला स्तरीय रात्रिकालीन कब्बडी एवं बालीबाल प्रतियोगिता के 7 सीजन के भव्य शुभारंभ।

कोरर//ग्राम कोरर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय कब्बडी और बॉलीबाल प्रतियोगिता के सातवें सीजन का भव्य शुभारंभ आज गुरुवार को किया गया ,जिसके मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर चंदन कुमार थे ,अध्यक्षता एस पी शलभ सिंहा एवं विशेष आथिति के रूप में डीएफओ कांकेर पी अरविंद पूर्व अतिरिक्त पुलिस महानिर्देशक बी बी एस ठाकुर , किसान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जनक नंदन कश्यप,जिला युवक काँग्रेस अध्यक्ष पंकज वाधवानी,थे सर्वप्रथम सभी अथितियों के स्वागत उपरांत दिवंगत बुजुर्गों को याद कर दीपप्रज्वलित कर राजकीय गीत का गायन किया गया ,मंच से स्वागत उद्द्बोधन कब्बडी प्रतियोगिता के संयोजक बीरेश ठाकुर ने आयोजन की रूपरेखा बताई साथ ही मुख्य आथिति जिला कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि मेरा ये सौभाग्य है कि मैं यहाँ हर बार इस आयोजन में शरीक होता हूँ और हर बार ये नए रूप में भव्यता की ऒर होता है साथ ही कोरर के युवा समिति और ठाकुर परिवार के अथक प्रयास है कि इतना बढ़िया खेल आयोजित होता है ,उन्होंने खिलाड़ियों से खेल स्प्रिट के साथ खेलने की बात कही एवं कहा कि आप लोगो को सीखने के लिए यह सही प्लेटफार्म देता है साथ ही सरकार की मंशा यही है कि युवा वर्ग को खेलकूद में भी समान अवसर प्रदान करवाना ही लक्ष्य है ,कार्यक्रम को एस पी शलभ सिंहा ने भी संबोधित किया ,उसके पश्चात सभी आथितयो ने प्रथम मुकाबले की टीम बिलासपुर और केसकाल के टीम से परिचय प्राप्त कर मैच का विधिवत सुभारम्भ राष्ट्र गान के गायन पश्चात किया गया साथ ही इस मुकाबले का मुख्य आकर्षण एक साथ तीन मैच जिला एवं राज्य स्तरीय कब्बडी एवं जिला स्तरीय बॉलीबाल का उद्घाटन मैच था,दर्शक तीनो मैच का एक साथ लुफ्त उठा रहे थे ,इस पूरे आयोजन के दौरान राकेश ठाकुर , यसवंत ठाकुर,रश्मि ठाकुर,नंदकिशोर राठी,सरपंच सौरभ ठाकुर , हेमराज राठौर आशीष पटेल ,रमेश पाण्डेय, आशिफ ,पुरन नायक,लखमु कोसमा,शिवा शुक्ला,राजकुमार राठी अफजल कुरैशी,,डॉ नवीन पाण्डेय ,अकरम कुरैशी,गणेश सोनी,गुडालू राजपूत , अनिल राठी शेख फिरोज,गोलू ठाकुर,उमा जैन,अनिल यदु,दुष्यन्त सोनकर,अशोक यादव,झगड़ू धनकर, जयपाल चिराम, पंकज तिवारी,मनीष परिहार ,सद्दाम दूंगा , हरीश गोहिल तिवारी,चंदूशुक्ला,खेमराज साहू,प्रशांत सिन्हा ,कौशल यदु, एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे ।