जनपद पंचायत गुंडरदेही के ग्राम पंचायत कोडेवा में मनरेगा की राशि के लिए मजदूर चक्कर लगाने की खबर लगाया गया था जिसे जनपद पंचायत ने खंडन करते हुए मनरेगा मेंकार्यरत मजदूरों के खाते में एफटीओ के माध्यम से हस्तांतरित किया गया हैं।

जनपद पंचायत गुंडरदेही के ग्राम पंचायत कोडेवा में मनरेगा की  राशि के लिए मजदूर चक्कर लगाने की खबर लगाया गया था जिसे जनपद पंचायत ने खंडन करते हुए मनरेगा मेंकार्यरत मजदूरों के खाते में एफटीओ के माध्यम से हस्तांतरित किया गया हैं।
जनपद पंचायत गुंडरदेही के ग्राम पंचायत कोडेवा में मनरेगा की  राशि के लिए मजदूर चक्कर लगाने की खबर लगाया गया था जिसे जनपद पंचायत ने खंडन करते हुए मनरेगा मेंकार्यरत मजदूरों के खाते में एफटीओ के माध्यम से हस्तांतरित किया गया हैं।

जनपद पंचायत गुंडरदेही के ग्राम पंचायत कोडेवा में मनरेगा की राशि के लिए मजदूर चक्कर लगाने की खबर लगाया गया था जिसे जनपद पंचायत ने खंडन करते हुए मनरेगा मेंकार्यरत मजदूरों के खाते में एफटीओ के माध्यम से हस्तांतरित किया गया हैं।

बालोद/गुंडरदेही- जनपद पंचायत गुंडरदेही के ग्राम पंचायत कोडेवा में मनरेगा की राशि के लिए मजदूर चक्कर लगाने की खबर लगाया गया था जिसे जनपद पंचायत ने खंडन करते हुए मनरेगा मेंकार्यरत मजदूरों के खाते में एफटीओ के माध्यम से हस्तांतरित किया गया हैं। जनपद पंचायत गुण्डरदेही अंतर्गत ग्राम पंचायत कोड़ेवा में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत चारागाह स्थल पर स्वीकृत सामुदायिक कुंआ निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उक्त कार्य में कार्यरत मजदूरों को संपूर्ण मजदूरी राशि उनके खाते में एफटीओ के माध्यम हस्तातंरित किया जा चुका है। इसी प्रकार सामग्री मद में हुए व्यय का बिल व्हाउचर इस कार्यालय में प्रस्तुत करने के उपरांत 30 अक्टूबर 2021 को इस कार्यालय द्वारा संबंधित फर्म के खातें में सामग्री की राषि को हस्तांतरित करने हेतु एफटीओ किया जा चुका है, जो कि शासन स्तर से लंबित है। चूंकि मनरेगा अधिनियम अंतर्गत किसी भी स्वीकृत कार्य में अग्रीम राशि प्रदाय करने का प्रावधान नहीं है, कार्य समाप्ति उपरांत एफटीओ के माध्यम से ही भुगतान की कार्यवाही किया जाता है। इसी प्रकार मनरेगा अधिनियम अंतर्गत किसी भी निर्माण कार्य में ठेकेदारी की परपंरा नहीं है। संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा ही कार्य एजेंसी के रूप में कार्य किया जाता है।