होली पर्व को लेकर एसपी के निर्देश पर बुधवार को अर्जुन्दा थाने में शांति समिति की बैठक रखी गई।

होली पर्व को लेकर एसपी के निर्देश पर बुधवार को अर्जुन्दा थाने में शांति समिति की बैठक रखी गई।
होली पर्व को लेकर एसपी के निर्देश पर बुधवार को अर्जुन्दा थाने में शांति समिति की बैठक रखी गई।

होली पर्व को लेकर एसपी के निर्देश पर बुधवार को अर्जुन्दा थाने में शांति समिति की बैठक रखी गई।

बालोद :-- होली पर्व को लेकर एसपी के निर्देश पर बुधवार को अर्जुन्दा थाने में शांति समिति की बैठक रखी गई। उक्त बैठक में तहसीलदार ममता टावरी,नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रहास देवांगन की उपस्थिति में थाना प्रभारी कुमार गौरव ने जनप्रतिनिधीयो से विस्तृत चर्चा करते हुए होली पर्व को सौहाद्र पूर्वक मनाने एवं रात्रि मे होलिका दहन करते शासन की दिशा निर्देशाे का पालन करने एवं डीजे साउण्ड नही चलाने के संबंध में दिशा निर्देश दिये एंव नगर एवं ग्राम से आये हुए जनप्रतिनिधीयो द्वारा होली पर्व को सौहाद्र पूर्वक मानने के मनाने की अपील की हैं।पुलिस ने होली त्यौहार को लेकर दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी होलिका दहन स्थानों पर किसी प्रकार की अशांति न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जावे। रात्रि में होलिका दहन तक विभिन्न स्थानों पर विशेषकर अशांत क्षेत्रों में गश्त कर नजर रखी जाएगी।अल्पसंख्यक समुदाय के मध्य रंग गुलाल लगाये जाने पर तनाव उत्पन्न न हो, ऐसे संभावितक्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जावेगा। इस अवसर पर भांग / शराब पीकर कानून व्यवस्था प्रभावित करने वालों पर सतत् निगाह रखकर उन पर समुचित कार्यवाही की जाये। अन्य किसी भी धार्मिक स्थानों पर रंग/गुलाल इत्यादि न फेंका जाये। होली पर्व को लेकर अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुये लाउड स्पीकर से जनता को अफवाहों के प्रति सचेत किया जावे। बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक व पत्रकार आरके देवांगन विकास जोशी शामिल रहे।

रिपोर्ट-अरुण उपाध्याय