गुरुर में होली त्योहार मे शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये आहूत की गई ग्राम प्रमुखो की मिटिंग ।

गुरुर में होली त्योहार मे शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये आहूत की गई ग्राम प्रमुखो की मिटिंग ।
गुरुर में होली त्योहार मे शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये आहूत की गई ग्राम प्रमुखो की मिटिंग ।

गुरुर में होली त्योहार मे शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये आहूत की गई ग्राम प्रमुखो की मिटिंग ।

          ---000---

गुरुर :-  पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गोवर्धन राम ठाकुर के द्वारा होली पर्व के पूर्व शांति समिति की बैठक आहूत करने के निर्देश प्राप्त होने पर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री राजेश बागडे के पर्यवेक्षण में थाना क्षेत्र के सरपंचो को आहूत कर थाने में शांति समिति की मिटिंग आयोजित की गई, मिटिंग मे थाना प्रभारी रोहित मालेकर,सउनि भुजबल साहू, म.प्र.आर. नर्मदा कोठारी, प्र.आर. शिवनंदन दिवाकर की उपस्थिति में आये हुए ग्रामो के सरपंच से विस्तृत चर्चा करते हुए होली पर्व को सौहाद्र पूर्वक मनाने एवं रात्रि मे होलिका दहन करते शासन की दिशा निर्देशो का पालन करना एवं डी0जे0 साउण्ड नही चलाने के संबंध में दिशा निर्देश दिये ग्राम प्रमुखो द्वारा होली पर्व को सौहाद्र पूर्वक मानने के संबंध में सहमति व्यक्त किये , मीटिंग में थाना प्रभारी गुरूर द्वारा होली मे सुरक्षा की दृष्टिकोण से विभिन्न बिन्दुओ पर (1) होली का त्योहार शांति एंव सौहाद्रपूर्ण महौल मे मनायें। (2) होली मे नशे का सेवन न करेें बिना हेलमेट के वाहन न चलाये दुपहिया वाहन मे ट्रिपल राइडिंग न करें। (3)बिना किसी के सहमति से किसी पर जबरदस्ती रंग न लगाये। (4) होलिका दहन करते समय किसी भी विद्युत लाईन के खम्भे के नीचे होलिका दहन न करें। (5) गांव के ग्रामीण स्तर पर कोई डी0जे0 या कोई सोरगुल वाले वाद्य यंत्र का प्रयोग न करे किसी भी सरकारी सम्पत्ति की नुकसान न पहुंचाये। (6) होली पर्व मे होलिका दहन हेतु हरे भरे पेड़ पौधो को न काटे। (7) आगजनी की घटनाओ से बचने के लिये खालियानो वाले जगाहो से दुर रहें। (8)जला आईल पेंट जैसे घातक रासायनिक पदार्थो से होेली ने खेले । कानुन एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस का सहयोग करे सभी मिलकर पुरी उमंग एवं भाई चारे के साथ होली का त्योहार मनायें जाने के संबंध मे ग्राम से आये हुये ग्राम सरपंच से अपील किये। उक्त मीटिंग मे ग्रामो से आये हुए श्री यशवंत पुरी गोस्वामी अध्यक्ष सरपंच संघ, श्री विजेन्द्र ध्रुवे, लीलाराम सिन्हा, पुरूषोत्तम साहू, श्रीमती खिलेश्वरी , भूपेश कुमार हिरवानी, चिन्ताराम अडिल, यालेश राम, कुंभलाल साहू, रविन्द्र कुमार साहू, अरूण कुमार साहू, श्रीमती माधुरी देवी, लच्छूराम देशलहरे, श्रीमती केकती कीर्तन , दीपक कुमार ठाकुर, श्रीमती राधिका साहू, श्रीमती मीना बाई मरई, लक्ष्मी गंगेबर एवं अन्य जनप्रतिनिधीगण उपस्थित रहें।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय