किलेपार के मनरेगा कार्य मे हुए भ्रष्टाचार मामला का तुल पकड़ा विधायक से मिले किलेपार के ग्रामीण , विधायक ने ग्रामीणो को दिए उचित कार्यवाही का भरोसा 

किलेपार के मनरेगा कार्य मे हुए भ्रष्टाचार मामला का तुल पकड़ा विधायक से मिले किलेपार के ग्रामीण , विधायक ने ग्रामीणो को दिए उचित कार्यवाही का भरोसा 
किलेपार के मनरेगा कार्य मे हुए भ्रष्टाचार मामला का तुल पकड़ा विधायक से मिले किलेपार के ग्रामीण , विधायक ने ग्रामीणो को दिए उचित कार्यवाही का भरोसा 

किलेपार के मनरेगा कार्य मे हुए भ्रष्टाचार मामला का तुल पकड़ा विधायक से मिले किलेपार के ग्रामीण , विधायक ने ग्रामीणो को दिए उचित कार्यवाही का भरोसा 

बालोद :- ग्राम पंचायत किलेपार के ग्रामीणों ने बालोद जिला कलेक्टर गुण्डरदेही अनुविभागीय अधिकारी व जनपद सीईओ को ज्ञापन सौंपने के बाद शनिवार को बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन संसदीय सचिव व गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद से मुलाकात कर मनरेगा के तहत तालाब गहरीकरण मे हुए भ्रष्टाचार व दोषियो के उपर कार्यवाही करने लिखित मे ज्ञापन सौंपा ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीणो ने बताया कि 31 जनवरी से 13 मार्च तक तालाब गहरीकरण कार्य चल रहा था जिसमे पहले हफ्ते मे 5 दिन कार्य चला था किंतु 6 दिन का मस्टररोल भरा गया और एक दिन की मजदुरी 190 रूपए प्रत्येक मजदुर से वसुल किया गया इसी तरह 14 से 20 फरवरी तक 5 दिन कार्य किया गया लेकिन पुनः 6 दिन का मस्टररोल भरकर एक दिन की मजदुरी 190 रूपए प्रत्येक मजदूर से फिर वसुल किया गया इस प्रकार प्रत्येक मजदुर से 2 दिनो की मजदुरी 380 रूपए वसूल किया गया मजदुरो ने पुछने पर बताया गया कि कम गोदी दे रहे हो इसलिए कमीशन का पैसा उपर तक देना पड़ता है और पैसा नही दोगे तो काम मे नही आने के लिए मना करता है इतना ही नही हमारा क्या उखाड़ लोगे कहकर पैसा काटकर मस्टररोल मे भरने की धमकी दिया जाता है साथ ही मजदुरो की संख्या के आधार से मेंटो की संख्या पंच सहित 20 से 25 लोग हो जाते है जबकि मनरेगा कार्य मे 250 मजदुर ही कार्यरत है शिकायतकर्ता शत्रुहन साहू पवन साहू तिलक साहू पुर्व सरपंच शिव कुमार साहू शंभु कैलाश यादव शारदा साहू नीलकंठ साहू तोरण साहू सहित अन्य ग्रामीण महिलाओ को संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने भरोसा दिलाया जो भी मनरेगा कार्य मे दोषी पाया जाएगा उसके उपर बड़ी कार्यवाही कराएगे साथ ही उच्च अधिकारियो को भी जांच कर दोषियो के उपर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है वही शिकायतकर्ता ग्रामीणो ने बताया कि भ्रष्टाचार की रिपोर्ट प्रधानमंत्री कार्यालय व मुख्यमंत्री कार्यालय को भी भेज दिया गया है ।

रिपोर्ट ;- अरुण उपाध्याय