*शिक्षा के मंदिर को बनाया भ्रष्टाचार का केंद्र, रंगाई पुताई के नाम पर सिर्फ लीपापोती ; पुष्पेंद्र चंद्राकर*

*शिक्षा के मंदिर को बनाया भ्रष्टाचार का केंद्र, रंगाई पुताई के नाम पर सिर्फ लीपापोती ; पुष्पेंद्र चंद्राकर*
*शिक्षा के मंदिर को बनाया भ्रष्टाचार का केंद्र, रंगाई पुताई के नाम पर सिर्फ लीपापोती ; पुष्पेंद्र चंद्राकर*

*शिक्षा के मंदिर को बनाया भ्रष्टाचार का केंद्र, रंगाई पुताई के नाम पर सिर्फ लीपापोती ; पुष्पेंद्र चंद्राकर*

बालोद// गुंडरदेही ब्लॉक के स्कूलों में आधी अधूरी पुताई कर पैसों के बंदरबांट करने का मामला प्रकाश में आया है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बिना परीक्षण और भौतिक सत्यापन के ठेकेदारों को राशि भी जारी कर दिया गया। गुंडरदेही विधानसभा के भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य ने इस मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि इसमें ठेकेदारों द्वारा अपने रुतबे और सत्ताधारी दल के सत्ताधीशों तक पहुंच का दुरुपयोग कर शिक्षा के मंदिर को भी भ्रष्टाचार करने में नहीं छोड़ा गया। आधी अधूरी पुताई कर पूरी राशि का आहरण ठेकेदारों द्वारा किया गया, सिर्फ लीपापोती के नाम पर राशि का बंदरबांट इसके पहले हमने कभी नहीं देखा। बीईओ द्वारा ठेकेदारों को स्कूलों के संस्था प्रमुख का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया गया और उन्हें मौखिक रूप से निर्देश दिया गया है कि इस संस्था में रंगाई पुताई का कार्य अमुख ठेकेदार द्वारा किया जायेगा। पूर्व में ऐसा कभी नहीं हुआ था, हमेशा स्कूल के संस्था प्रमुख की इन कार्यों को अपने तरीके से करवाते आये हैं लेकिन गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र में बड़े जनप्रतिनिधिय के हस्तक्षेप ,भ्रष्टाचार पर संलिप्तता और भ्रष्टाचार करने वालों को संरक्षण देकर ऐसे भ्रष्ट कार्य को फलीभूत किया जा रहा है। यह सत्ताधीशों द्वारा अपने चुनिंदा लोगों को उपकृत करने जैसा है, कांग्रेस के सत्ताधीश शिक्षा के मंदिर के इस पवित्र स्थान को भी भ्रष्टाचार का केंद्र बना दिया है। इसके उलट बालोद विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों में किसी भी ठेकेदार द्वारा रँगाई पुताई का कार्य नहीं किया गया है वहां संस्था प्रमुख द्वारा ही राशि आहरण कर कार्य करवाया गया है लेकिन गुंडरदेही के सत्ताधीश बड़े जनप्रतिनिधिय के दबाव में बीईओ के द्वारा ठेकेदारों के माध्यम से आधी अधूरे कार्यों के बाद भी पूर्ण राशि का भुगतान करना कई संदेहों को जन्म देता है। पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि आने के सामान्य सभा में भी इन मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जायेगा।