*न्याय योजना की चौथी किश्त का नहीं हुआ भुगतान,किसान हो रहे परेशान : पुष्पेंद्र चंद्राकर*

*न्याय योजना की चौथी किश्त का नहीं हुआ भुगतान,किसान हो रहे परेशान : पुष्पेंद्र चंद्राकर*
*न्याय योजना की चौथी किश्त का नहीं हुआ भुगतान,किसान हो रहे परेशान : पुष्पेंद्र चंद्राकर*

*न्याय योजना की चौथी किश्त का नहीं हुआ भुगतान,किसान हो रहे परेशान : पुष्पेंद्र चंद्राकर*

*गुंडरदेही :-* छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदान किए जाने वाले चौथे व अंतिम किश्त की राशि क्षेत्र के अनेक किसानों के बैंक खाते में अंतरित नहीं हुए हैं। न्याय योजना के अंतिम किश्त की राशि नहीं मिलने से किसान मायूस हैं और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क कर जानकारी ले रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता पुष्पेंद्र चंद्राकर ने बताया कि त्यौहारी एवं वैवाहिक सीजन में इस तरह की लापरवाही समझ से परे हैं, ऐसा क्यों हो रहा इसकी परीक्षण कर तत्काल किसानों के खाते में राशि अंतरित की जानी चाहिए अन्यथा इसे न्याय योजना के नाम पर किसानों के साथ अन्याय माना जायेगा। खाते में राशि का पता नहीं है प्रदेश सरकार सिर्फ वाहवाही लूटने के लिए घोषणा कर रही है। किसान अपने खातों में राशि का व मोबाइल में मेसेज का इंतजार करते रहे लेकिन अभी तक राशि अंतरित नहीं करना सर्वथा अनुचित है।