पुलिस सहायता केंद्र पुरूर द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा के तस्करों से परिवहन करते हुए पुरुर पुलिस ने फिर एक बार बड़ी कार्रवाई की है।

पुलिस सहायता केंद्र पुरूर द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा के तस्करों से परिवहन करते हुए पुरुर पुलिस ने फिर एक बार बड़ी कार्रवाई की है।

पुलिस सहायता केंद्र पुरूर द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा के तस्करों से परिवहन करते हुए पुरुर पुलिस ने फिर एक बार बड़ी कार्रवाई की है।

  बालोद :-तस्करों द्वारा गांजा के परिवहन पर पुरुर पुलिस ने फिर एक बार बड़ी कार्रवाई की है। कार से गांजा का परिवहन कर रहे दो आरोपितों से 20 किलो गांजा जब्त किया गया है। वहीं, घटना में इस्तेमाल में लाई गई कार को भी जब्त किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुरूर राजेश कुमार बागड़े के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गुरूर रोहित मालेकर व प्रभारी पुलिस सहायता केंद्र पुरूर उप.निरीक्षक शिशिर पाण्डेय के नेतृत्व में टीम गठित कर विशेष अभियान के तहत यह सफलता हासिल की गई।मिली जानकारी अनुसार गुरुवार को पुलिस सहायता केंद्र पुरूर द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा व अवैध शराब परिवहन के रोकथाम के लिए ग्राम जगतरा एनएच-30 मार्ग पहुंचकर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग व चालानी कार्यवाही की जा रही थी। इसी दौरान रात्रि लगभग तीन बजे चारामा की ओर से आ रही एक सफेद रंग की टाटा इंडिगो कार को रोककर वाहन में सवार दो व्यक्ति से नाम पता पूछने पर वाहन चालक अपना नाम रमन कुमार पटेल व दूसरा व्यक्ति गोल मोल जवाब देने लगा। डिक्की चेक कराने की बात कहने पर कार में सवार दूसरा व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा।जिसे घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा। वहीं, वाहन की तलाशी लेने पर कार के पीछे सीट के नीचे बने गुप्त चैंबर में 10 पैकेट मादक पदार्थ गांजा रखा मिला। जिसे मिलाकर पैकेटों को फाड़कर एक साथ मिलाकर एक बोरी में भरकर तौल करने पर वह कुल 20 किलो था।

 

जिसके बाद पुलिस ने रायगढ़ निवासी चंद्रशेखर गोड़ पिता भागवत सिंह गोड़ और रमन कुमार पटेल पिता रधुवीर प्रसाद पटेल को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाी में प्रभारी पुलिस सहायता केंद्र पुरूर उप.निरीक्षक शिशिर पाण्डेय, आरक्षक लिखन साहू, विवेक सिन्हा, छोटू सोनकर, लोकेश करियाम, संदीप यादव, डोमेंद्र रावटे, का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस लगातार कर रही है जांच उल्लेखनीय है कि जिले में लगातार अवैध कारोबार को रोकने के लिए पुलिस अभियान चला रही है। साथ ही संदिग्धों पर लगातार नजर रखी जा रही है। वहीं, पुलिस ने अपने सूचना तंत्र को भी मजबूत कर दिया है।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद