पलारी पंचायत की शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने कहां उठा पंच परमेश्वर से भरोसा कहां जब न्याय दिलाने वाले अन्याय करने लगे तो हम कहां जाएं ? 

पलारी पंचायत की शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने कहां उठा पंच परमेश्वर से भरोसा कहां जब न्याय दिलाने वाले अन्याय करने लगे तो हम कहां जाएं ? 

पलारी पंचायत की शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने कहां उठा पंच परमेश्वर से भरोसा कहां जब न्याय दिलाने वाले अन्याय करने लगे तो हम कहां जाएं ? 

बालोद (पलारी) :-पलारी पंचायत की शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने कहां उठा पंच परमेश्वर से भरोसा कहां जब न्याय दिलाने वाले अन्याय करने लगे तो हम कहां जाएं? अंधेर नगरी चौपट राजा जी हां यह घटना है ग्रुप से लगे पलारी पंचायत की जगह कुछ ग्रामीणों में भारी है गर्मी है।

    अपनी समस्या ले कर पहुंचे जिले के मुख्या के पास और सुनाये अपने आप बीती फिलहाल बालोद कलेक्टर जन्मजेय महोबे ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है और उचित कार्रवाई और जांच की बात की है मामला पलारी पंचायत के लगभग 60-70 परिवारों का है जो कि भूमिहीन मजदूर है और किसान है और पिछले 18-20 वर्षों से गांव से लगे सांगली मार्ग पुरूर रोड में गृह निर्माण कर रहा रहे हैं जो कि गांव से लगे गौठान भूमि से लगा है किंतु खुद गांव के मुखिया और उनके साथी कुछ पंचों द्वारा इन्हें जबरदस्ती गांव की जगह खाली करने हेतु दबाव बनाया जा रहा है ताकि अपने चाहतों को जमीन दे सके क्योंकि उसके बदले उन्हें मोटा रकम मिल रही है जिसके चलते हमें मौलिक सुविधाओं से भी वंचित रख रहा है और तों और इस भीषण गर्मी में भी पानी और निकासी के लिए तरस रहे हैं बेचारे ग्रामीण इस समस्या को लेकर जब ग्रामीणों ने अपने पंचायत में बात रखी तो सरपंच महोदय ने बड़े ही अलग अंदाज में कह दीया हम थोड़े दूसरे किसम के सरपंच है और ग्रामीणों की बात सुन ना तो दूर उनकी समस्या का निराकरण भी नहीं किया बल्कि घूस लेने और षड्यंत्र करने वालों का 7 दिन लग गया और जिन लोगों ने गौठान की जमीन को कब्जा किया है उनको 20000/-रुपए लेकर सारी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई है और अब उन कब्जा धारियों की नजर अब हमारे जमीनो पर है जहां अपना मकान बना कर लगभग 60 परिवार के आसपास पिछले 20 वर्षों से अधिक समय से रह रहे हैं ग्रामीणों ने आईएनएस की टीम से चर्चा के दौरान कहा कि पैसे की मांग हम लोगों से भी की जा रही है नहीं तो बुलडोजर चलाकर मकान को तोड़ने की धमकी दी जा रही है अब हम ग्रामीण जाये तो जाये कहां जब खुद पंचायत के पदाधिकारी हम से पैसे की मांग कर रहे हैं और धमकी दे रहे हैं वहीं कुछ ग्रामीणों ने नाम ना छापने की शर्त पर कहा की सरपंच और उनकी टीम को गांव के कुछ लोग हैं जो हमारे खिलाफ उकसा रहे हैं और और षड्यंत्र पूर्वक जमीन पर कब्जा करना चाह रहे हैं जिसके लिए हमसे कहा जा रहा है कि आपको सड़क पानी और मकान के साथ पट्टा भी दिलवा एंगे किंतु हम ग्रामीणों ने इस चाल में फसने से इनकार कर दिया तब पैसे मांगने और दबाव बनाने लगे और अगर उनकी मांग पूरी नहीं करने पर घर तोड़ने की धमकी देने लगे है जब हम लोग खुद अपने घरों में बिजली विभाग से आवेदन देकर घरों में मीटर तक लगवा लिए हैं और नल जल योजना के अंतर्गत नल कनेक्शन भी अब कुछ सप्ताह बाद हमारे घर तक पहुंचने वाले हैं जिसका कार्य प्रगति पर है किंतु कुछ लोगों के भड़कावे में आकर हम गरीबों को बेघर करने का षड्यंत्र चला रहा है जिसे रोकने के लिए हम लोग बालोद कलेक्टर को आज आवेदन सौंपा है और बालोद विधायक संगीता सिन्हा से भी हमने भेंट की और समस्या को बताया जिसमें हमें दोनों ने ही आश्वासन दिया है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करवाएं की जाएगी मामला जनहित का है वहीं ग्रामीण द्वारा आवेदन में घूस लेने वाले के नाम व राशि का भी जिक्र मीडिया के सामने किया है आगे की जानकारी और खबर के लिए जुड़े रहें ।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद