जैन समाज में वर्षी तप करने वालों का बालोद में हुआ अभिनंदन जैनत्व ग्रुप ने किया सभी तपिस्यो का अभिनंदन

जैन समाज में वर्षी तप करने वालों का बालोद में हुआ अभिनंदन जैनत्व ग्रुप ने किया सभी तपिस्यो का अभिनंदन
जैन समाज में वर्षी तप करने वालों का बालोद में हुआ अभिनंदन जैनत्व ग्रुप ने किया सभी तपिस्यो का अभिनंदन

जैन समाज में वर्षी तप करने वालों का बालोद में हुआ अभिनंदन जैनत्व ग्रुप ने किया सभी तपिस्यो का अभिनंदन  बालोद :- जैन समाज में वर्षी तप का एक अपना ही अलग महत्व है इस तप में पूरे एक वर्ष तक व्यक्ति एक दिन उपवास और एक दिन खाना खाता है मतलब साल के आधे दिन उपवास रहता है और साल के आधे दिन खाना खाता है ।

इस तप की जैन समाज में बड़ी महत्ता है बालोद जैन समाज के 6 लोगों ने इस तप को किया जिसका अभिनंदन समारोह गत दिनों महावीर भवन बालोद में जैनत्व महिला मंडल द्वारा किया गया* *बालोद जैन समाज के लिए यह बड़े ही हर्ष का विषय है समाज के जिन 6 लोगों ने इस तप को किया है उसमें श्रीमती सूरज बाई चौरड़िया,श्री प्रमोद गोलछा,श्रीमती सरिता गोलछा श्रीमती बरखा सांखला,श्रीमती कंचन देवी श्रीश्रीमाल,श्रीमती निर्मला गोलछा ने अपने परिवार के साथ साथ समाज का भी गौरव बढ़ाया है।

जैनत्व महिला मंडल ने सर्वप्रथम बाजे गाजे के साथ महावीर भवन में तपसियो का आगमन करवाया फिर उनका महावीर भवन में अभिनंदन किया गया* *इस अवसर पर जैनत्व ग्रुप के बरखा सांखला अंजू बाफना रितु बाफना प्रियंका चोपड़ा,शीतल गोलछा गिफ्टी भंसाली,सरिता ढेलढिया,मेघा पारख,डाली ढेलडिया, जागृति गोलछा,पायल रतनबोहरा,ममता नहाटा,रश्मि नहाटा,सिद्धि कोठरी,मोनिका गोलछा,मोनिका लोढ़ा,रितु रतनबोहारा,रुचि गोलछा,वर्षा रतनबोहरा,समीक्षा जैन, इन सभी का इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान रहा* *इस कार्यक्रम बालोद जैन समाज की सभी महिलाएं उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद