अरिहंत एकेडमी स्कूल में राम नवमी पर भव्य आयोजन । आयोजित समारोह की शुरुआत मंत्रोच्चार तथा भजन से की गई 

अरिहंत एकेडमी स्कूल में राम नवमी पर भव्य आयोजन । आयोजित समारोह की शुरुआत मंत्रोच्चार तथा भजन से की गई 

अरिहंत एकेडमी स्कूल में राम नवमी पर भव्य आयोजन । आयोजित समारोह की शुरुआत मंत्रोच्चार तथा भजन से की गई 

बालोद :- बालोद की एकमात्र सीबीएसई स्कूल अरिहन्त अकैडमी में राम नवमी के पर्व पर आयोजित समारोह की शुरुआत मंत्रोच्चार तथा भजन से की गई।

 

नन्हे-मुन्नों बच्चों ने श्री राम जानकी लक्ष्मण एवं हनुमान जैसी सुंदर पोशाकें पहन रखी थीं। प्रधानाचार्य श्री भूपेंद्र पांडे ने बताया की चैत्र मास की नवमी तिथि को पड़ने वाला यह पर्व बुराई को दूर करने और पृथ्वी पर दैवीय शक्ति के प्रवेश का संकेत देता है। उन्होंने बच्चों के जीवन 'कर्म' के महत्व पर जोर दिया तथा सभी को सच्चाई और ईमानदारी के मार्ग पर चलने की सलाह दी साथ ही भगवान राम के जीवन के विभिन्न चरणों को दर्शाने वाली कई घटनाओं को छात्रों के साथ साझा किया।

 

प्रतिभागी बच्चों ने समारोहों में भगवान राम के लिए भक्ति और प्रेम की भावना से वातावरण को भर दिया। विष्णुजी के सातवें अवतार भगवान राम के जीवन के विभिन्न पहलुओं का बच्चों ने जीवन्त प्रदर्शन किया। रंग बिरंगी पोशाकों में तैयार छात्र छात्राओं का उत्साह देखने योग्य था। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद श्रीमती त्रिशला जैन एवं श्रीमती भावना जैन जी ने बच्चों की भूरी भूरी प्रशंशा की। श्रीमती त्रिशला जैन जी ने कार्यक्रम के उपरांत अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों एवं शिक्षकों के उज्जवल भविष्य के लिए मंगल कामना व्यक्त की।साथ ही भगवान राम के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके दिखाये मार्ग पर चलने एवं जीवन में सफलता के शिखर को पाने हेतु शुभकामनाएँ दीं।

रिपोर्ट :-  अरुण उपाध्याय बालोद