प्रथम प्रयास में ही शासकीय कंगला मांझी महाविद्यालय डौंडी को नैक मूल्यांकन में "बी" ग्रेड मिला*

प्रथम प्रयास में ही शासकीय कंगला मांझी महाविद्यालय डौंडी को नैक मूल्यांकन में

प्रथम प्रयास में ही शासकीय कंगला मांझी महाविद्यालय डौंडी को नैक मूल्यांकन में "बी" ग्रेड मिला

बालोद :- नैक मूल्यांकन कराने से सुदूर आदिवासी क्षेत्र में स्थित डौंडी महाविद्यालय को अपने प्रथम प्रयास में ही नैक मूल्यांकन के द्वारा बी ग्रेड प्राप्त हो गया है। शासकीय कंगला मांझी महाविद्यालय डौंडी में दिनांक 6 और 7 अप्रैल 2022 को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) बेंगलुरु द्वारा निरीक्षण एवं मूल्यांकन किया गया। इस हेतु नैक पीयर टीम में डॉ विजय कुमार साहू पूर्व कुलपति ब्रहमपुर विश्वविद्यालय उड़ीसा की अध्यक्षता में डॉक्टर पार्वती अपैया प्राचार्य कर्नाटक महाविद्यालय एवं डॉ आर नागेश्वर राव प्रोफेसर उस्मानिया विश्वविद्यालय हैदराबाद की टीम का गठन नैक द्वारा किया गया था। महाविद्यालय में मूल्यांकन का प्रारंभ क्रांतिवीर कंगला मांझी को माल्यार्पण तथा राष्ट्रगान के माध्यम से किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ यूके मिश्र द्वारा नैक पीयर टीम को महाविद्यालय के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया गया। महाविद्यालय के आइक्यूएसी एवं नैक समन्वय डॉ. योगेश्वर साहू द्वारा बाद में नैक टीम के समक्ष आइक्यूएसी के कार्य तथा अन्य विभागाध्यक्षों द्वारा अपने विभागीय कार्य के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया गया। दोपहर भोजन के उपरांत महाविद्यालय का भौतिक निरीक्षण किया गया जिसके अंतर्गत समस्त विभागाध्यक्ष से उनके विभागों की जानकारी, प्रयोगशाला लाइब्रेरी आदि का निरीक्षण, विद्यार्थियों से महाविद्यालय से संबंध में पूछताछ शामिल रहे। नैक टीम ने अवलोकन के दौरान बी एस सी की अंतिम वर्ष की छात्रा कुमारी लोपा साहू से ब्लड ग्रुप की भी जांच कराई, जिसका सफल परिणाम देने में छात्रा सक्षम रही। इस दौरान कार्यालय के सभी सदस्यों से पूछताछ एवं समस्त दस्तावेजों की जांच भी की गई। परिसर निरीक्षण के दौरान साफ सफाई व्यवस्था, बागवानी, कैंटीन, वाटर हार्वेस्टिंग आदि मुख्य बिंदु रहे। कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के साथ की गई जिसमें प्रो.राधेश्वरी देशमुख एवं प्रो. दीपक मेश्राम के मार्गदर्शन में इंद्राणी, तृप्ति, दामिनी, छबीलाल हर्षिता, मानस, सुभद्रा ,योगेश एवं दीपक एवं अन्य साथियों के द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर आधारित आकर्षक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। भूतपूर्व छात्रों में रवि देशमुख, नंदकिशोर, बलराम यादव,यीशु मानकर आदि अन्य भूतपूर्व विद्यार्थियों से तथा विद्यार्थियों के पालकों से नैक टीम ने मुलाकात की। महाविद्यालय को नैक द्वारा बी ग्रेड प्राप्त होने पर संस्था के प्राचार्य ने नैक टीम के सदस्य प्रो. नरेंद्र कुमार साकरे एवं प्रो. आर पी निषाद एवम समस्त स्टाफ को उनके कार्यों की सराहना करते हुए बधाइयां दी। पीयूष सोनी मंत्री प्रतिनिधि, सुरेश जैन जनभागीदारी अध्यक्ष, रवि देशमुख आदि गणमान्य व्यक्ति ने अपनी बधाई और शुभकामना संदेश महाविद्यालय को प्रेषित किये। उच्च शिक्षा विभाग कार्यालय रायपुर एवं दुर्ग संभाग अपर संचालक डॉ सुशील तिवारी द्वारा भी अपनी शुभकामनाएं एवं बधाइयां देते हुये महाविद्यालय के प्रयासों की सराहना की।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद