खेतों से कर रहे अवैध मुरम खनन, गन्ना खेती वाले किसान  हुए परेशान ,,ग्राम पेंड्री के सरपंच ने अवैध मुरम खनन रोकने अधिकारियों से लगाई गुहार 

खेतों से कर रहे अवैध मुरम खनन, गन्ना खेती वाले किसान  हुए परेशान ,,ग्राम पेंड्री के सरपंच ने अवैध मुरम खनन रोकने अधिकारियों से लगाई गुहार 
खेतों से कर रहे अवैध मुरम खनन, गन्ना खेती वाले किसान  हुए परेशान ,,ग्राम पेंड्री के सरपंच ने अवैध मुरम खनन रोकने अधिकारियों से लगाई गुहार 

 

खेतों से कर रहे अवैध मुरम खनन, गन्ना खेती वाले किसान  हुए परेशान ,,ग्राम पेंड्री के सरपंच ने अवैध मुरम खनन रोकने अधिकारियों से लगाई गुहार 

 

 

गुंडरदेही :- सिकोसा ग्राम पेंड्री में खेत बनाने के नाम पर अवैध मुरम खनन किए जाने की शिकायत ग्राम के सरपंच ने की है। शिकायत में उन्होंने कहा है कि भोले-भाले किसानों को रूपए का लालच देकर उनके खेत से भरी मात्रा में मुरम निकाल रहे हैं इससे आसपास के गन्ना की फसल लिए किसानों को बहुत परेशानी हो रही है। उन्होंने अवैध खनन रोकने की मांग की है। ग्राम पंचायत पेंड्री के सरपंच खीलेंद्र कुमार साहू ने तहसीलदार गुंडरदेही, अनुविभागीय अधिकारी गुंडरदेही व थाना प्रभारी गुंडरदेही को लिखे पत्र में कहा है कि बटरेल निवासी महेंद्र हिरवानी द्वारा रात में ग्राम पेंड्री में मुरम खनन की जा रही है। उन्होंने कहा कि गांव के महेश की जमीन जिसको सीलिंग के तौर पर शासन द्वारा दी गई है उसी जमीन पर 16 अप्रैल से लगातार अवैध रूप से मुरम खनन किया जा रहा है। इस खेत के आसपास किसान गन्ने की फसल बोए हैं इन किसानों को अपनी फसल बाहर निकालने में काफी परेशानी का सामना पड़ सकता है, क्योंकि इन खेतों को काफी गहराई तक खोदकर मुरम निकाली जा रही है। सरपंच खिलेंद्र कुमार साहू ने कहा है कि जल्द से जल्द इस अवैध खनन पर रोक लगाकर ग्रामीणों को राहत दी जाए। बॉक्स पूर्व में भी यहां पर की जा चुकी है अवैध खुदाई ग्राम पेंड्री में इससे पूर्व भी बड़े पैमाने पर अवैध रूप से मुरम खनन का मामला सामने आ चुका है। इसी तरह के ही एक मामले में ग्राम पेंड्री में ही अवैध मोरम खनन करते हुए महेंद्र हिरवानी पर खनिज विभाग द्वारा जुर्माना भी वसूल किया जा चुका है। वही यहां के ग्रामीण लगातार अवैध रूप से मुरम परिवहन करने की शिकायत कर रहे हैं। बॉक्स,,, रात में करते हैं खुदाई शिकायत में पैड्री सरपंच खिलेंद्र कुमार साहू ने यह भी कहा है कि अवैध रूप से मुरम खनन करने वाले लोग रात में ही खुदाई कर रहे हैं इसे लेकर ग्रामीणों में भी कई तरह की आशंका है बताया यह भी जा रहा है कि ग्रामीणों द्वारा पूछे जाने पर अनुमति होने की बात कही जाती है लेकिन यदि अनुमति होगी भी तो रात में खनन व परिवहन करने से रॉयल्टी की चोरी की पूरी पूरी संभावना है।