बागबाहरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही 5 लाख रुपये गांजे के साथ चार आरोपी को किया गिरफ्तार

बागबाहरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही  5 लाख रुपये गांजे के साथ चार आरोपी को किया गिरफ्तार
बागबाहरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही  5 लाख रुपये गांजे के साथ चार आरोपी को किया गिरफ्तार

बागबाहरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही 5 लाख रुपये गांजे के साथ चार आरोपी को किया गिरफ्तार

बागबाहरा// पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिला कि पिथौरा चौक जयसिंग के मकान के पास चार व्यक्ति 03 बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखें हुये है जो महासमुंद की तरफ जाने वाले वाहन की इंतजार कर रहे है पुलिस की टीम मुखबीर के बताये स्थान NH 353 रोड पिथौरा चौक जयसिंग के मकान के पास बागबाहरा के लिए रवाना हुआ NH 353 रोड पिथौरा चौक जयसिंग के मकान के पास बागबाहरा पहुंचे

जयसिंग के मकान के पास चार व्यक्ति बैठे थे उसके पास दो काले रंग की बैग एवं एक कत्था रंग की बैग थे जिन्हें घेराबंदी कर पकडे चारों को नाम पता पुछने पर अपना-अपना नाम 01 लालचंद जेवलानी पिता किरशन दास उम्र 48 साल साकिन जेरीपटका नागपुर थाना जेरीपटका जिला नागपुर महाराष्ट्र, 02 लालचंद आसवानी पिता गोवर्धन दास उम्र 47 साल साकिन जेरीपटका नागपुर थाना जेरीपटका जिला नागपुर महाराष्ट्र, 03 राजेन्द्र तिवारी पिता रमेश तिवारी उम्र 38 साल साकिन मिनी मार्केट बैरागढ थाना बैरागढ जिला भोपाल,मध्यप्रदेश, 04 शरीफ खान पिता सुल्तान खान उम्र 49 साल साकिन बैरागढ सिरदा विहार कालोनी थाना बैरागढ जिला भोपाल,मध्यप्रदेश का रहने वाला बताया.

आरोपीयों के सयुंक्त कब्जे से 25 किलो ग्राम गांजा कीमती 5,00,000 रूपये एवं बिक्री करने वास्ते घटनास्थल पर रखे मिला तथा 04 नग मोबाईल्‍ कीमती 6000 रू. नगदी रकम 3820 रू. 01 नग घड़ी कीमती 1000 रू. 03 नग आधार कार्ड एवं एटीम कार्ड, पेन कार्ड 2 नग एवं 01 नग चांदी की अंगुठी कीमती 500 रू. जुमला कीमती 5,11,320 रूपये गवाहों के समक्ष जप्त किया गया.

 आरोपीगणों लालचंद जेवलानी, लालचंद आसवानी, राजेन्द्र तिवारी, शरीफ खान के विरूद्ध अपराध धारा 20(ख) नारकोटिक एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

रिपोर्ट-हेमसागर यादव