डोंडी लोहारा तहसील से लगे ग्राम संजारी में शर्मा परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भगवत कथा वाचन के तीसरे दिन महिला बालविकास मंत्री का कथा श्रवण हेतु हुआ संजारी आगमन

 डोंडी लोहारा तहसील से लगे ग्राम संजारी में शर्मा परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भगवत कथा वाचन के तीसरे दिन महिला बालविकास मंत्री का कथा श्रवण हेतु हुआ संजारी आगमन
 डोंडी लोहारा तहसील से लगे ग्राम संजारी में शर्मा परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भगवत कथा वाचन के तीसरे दिन महिला बालविकास मंत्री का कथा श्रवण हेतु हुआ संजारी आगमन

 

डोंडी लोहारा तहसील से लगे ग्राम संजारी में शर्मा परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भगवत कथा वाचन के तीसरे दिन महिला बालविकास मंत्री का कथा श्रवण हेतु हुआ संजारी आगमन

 

 

बालोद :- बालोद जिला के तहसील डोंडी लोहारा से लगे ग्राम संजारी में स्व श्री राधेश्याम शर्मा जी के प्रथम पुण्यतिथि एवं वार्षिक श्राद्ध के अवसर पर शर्मा परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण कथा वाचन कार्यक्रम 10 दिनों तक रखां गया है । जिसका आज तीसरा दिन रहा । कथा वाचक आचार्य पंडित श्री संदीप द्विवेदी जी द्वारा श्रीमद्भागवत की महत्ता को बता रहे थे।

 

 

जिसमे अथिति स्वरूप महिला बालविकास कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया जी छत्तीसगढ़ शासन मंच पर उपस्थिति प्रदान कर आचार्य पंडित श्री संदीप द्विवेदी जी से आशीर्वाद प्राप्त लिये एवं श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करते रहे । कथा समाप्ति पश्चात मंत्री शर्मा परिवार से सौजन्य मुलाकात किये एवं पुण्य आत्मा स्व श्री राधेश्याम शर्मा को श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किए। माननीय मंत्री की उपस्थिति पर पूरा शर्मा परिवार भावविभोर परिलक्षित दिखे पूरे परिवार ने मंत्री अनिल भेड़िया की उपस्थिति पर आभार व्यक्त किया है। यह जानकारी स्वयं परिवारिक सदस्य बालोद नगर राजस्व आर आई रमेश शर्मा ने दी।

रिपोर्ट : अरुण उपाध्याय बालोद