अरमरीकला में नुरेंद्र साहू बने मितान क्लब के अध्यक्ष

अरमरीकला में नुरेंद्र साहू बने मितान क्लब के अध्यक्ष
अरमरीकला में नुरेंद्र साहू बने मितान क्लब के अध्यक्ष

अरमरीकला में नुरेंद्र साहू बने मितान क्लब के अध्यक्ष 

गुंडरदेही//ग्राम पंचायत अरमरीकला में शासन की महत्वकांक्षी योजना राजीव युवा मितान क्लब का गठन ग्राम अरमरीकला में सचिव और सरपंच के सानिध्य में गठित हुआ सरपंच तीजू राम मंडावी ने बताया अध्यक्ष पद के लिए दो दावेदार थे कृष्णा बघेल और नुरेंद्र साहू तो मितान क्लब के सदस्यों के बीच वोटो के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया के द्वारा अध्यक्ष का चुनाव किया गया जिसमे जादा वोट नुरेंद्र साहू को मिला और अध्यक्ष चुना गया और उपाध्यक्ष उमेश साहू, सचिव टेकराम पटेल साथ ही कोषाध्यक्ष डेमन लाल सह सचिव योगीता साहू को बनाया गया सचिव मुकेश्वरी साहू ने बताया कि क्लब का गठन जो है इसलिए किया गया है ताकि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा सके और पर्यावरण ,साहित्य, संस्कृति और खेलकूद इन पर जो है कार्यक्रम आयोजित किया जा सके और युवाओं की नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा दिया जाए मितान क्लब में कुल 40 सदस्य हैं इस गठन पर स्वच्छग्राही समूह के अध्यक्ष दीपा साहू ने समस्त पदाधिकारियों और सदस्यों को बधाई प्रेषित कर गांव हित और समाज हित में कार्य करने की की मितान क्लब के सदस्य हैं कृष्णा बघेल, यीशु देवांगन ,दीपक साहू, डिम्पल देवांगन, गरिमा साहू, चांदनी यादव, कुलदीप सेन, कुसुम साहू, पिकेश विश्वकर्मा ,पूनम ठाकुर सहित पूरे सदस्य उपस्थित थे।