जानकारी देने के बावजूद जिला प्रशासन पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोप... देर शाम तक घटनास्थल पर मौजूद रहे प्रशासन के कई उच्चाधिकारी..

जानकारी देने के बावजूद जिला प्रशासन पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोप... देर शाम तक घटनास्थल पर मौजूद रहे प्रशासन के कई उच्चाधिकारी..
जानकारी देने के बावजूद जिला प्रशासन पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोप... देर शाम तक घटनास्थल पर मौजूद रहे प्रशासन के कई उच्चाधिकारी..
जानकारी देने के बावजूद जिला प्रशासन पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोप... देर शाम तक घटनास्थल पर मौजूद रहे प्रशासन के कई उच्चाधिकारी..

 

जानकारी देने के बावजूद जिला प्रशासन पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोप... देर शाम तक घटनास्थल पर मौजूद रहे प्रशासन के कई उच्चाधिकारी..

 

डोंडी लोहारा  :-  प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल पाटेश्वर धाम में दो पक्षों में जमकर विवाद, संत राम बालक दास ने लगाया मंदिर मे कुछ लोगों पर पशुओं की बलि देने का आरोप

 1) पाटेश्वर धाम के संत राम बालक दास अपने समर्थकों के साथ

2) घटनास्थल पर पथराव की भी अपुष्ट खबरें आती रही ।

 

 

डौंडीलोहारा. ब्लॉक मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर वनांचल में ग्राम बडाजुन्गेरा के समीप स्थित प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल पाटेश्वर धाम में रविवार को दोपहर में लगभग 12:00 बजे के आसपास कुछ कथित  नेताओं द्वारा परिसर में स्थित मंदिर में बकरों व मुर्गियों की बलि देने के लिए पहुंचने की बात मंदिर के संत राम बालक दास ने कही जिसके बाद दिनभर मामला सुर्खियों में रहा. व पाटेश्वर धाम व संबंधित अन्य पक्ष के मध्य विवाद की खबरें दिन भर सामने आती रही जिसके बाद जिले भर के कई प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे मामले में रविवार रात्रि 8:30 बजे तक एसडीएम डौंडीलोहारा मनोज मरकाम ने कार्यवाही जारी होने और बयान लेने की बात कही है एसडीएम ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद घटनास्थल पर बल भी भेजी गई है रविवार को मामला जिले भर में दिनभर सुर्खियों में बना रहा ।

श्री जामड़ी पाटेश्वर धाम के पवित्र प्रांगण को अपवित्र करने का कुत्सित प्रयास : रामबालक दास  रामबालक दास ने कहा कि पाटेश्वर धाम में अभी गुरुदेव श्री राज योगी बाबा जी को साकेत गमन किए 1 महीने भी नहीं हुए हैं और आसपास गांव के कुछ तथाकथित  नेता पाटेश्वर धाम पहुंच गए है जहां 46 साल से बलि प्रथा बंद है वहां बकरा मुर्गा लेकर पहुंच चुके हैं बलि देने हेतु प्रशासन को हमने सूचना कर दी है कुछ लोग इस पवित्र स्थान को अपवित्र करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं उन पर नियमानुसार कार्यवाही होनी चाहिए. ।

जिला प्रशासन के द्वारा उचित सहयोग नहीं मिलने के कारण हुई घटना

पाटेश्वर धाम के नवनिर्वाचित महंत रामबालकदास ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए जानकारी दी कि दोपहर 12:00 बजे तथाकथित कुछ आदिवासी नेता ग्राम तोयगोंदी वालों के साथ बकरा मुर्गा लेकर पाटेश्वर धाम पहुंचे ऊपर पहाड़ी में स्थित जामड़ी पाटेश्वर मंदिर में बलि देने जा रहे हैं ऐसा बताया जबकि 1975 से ब्रह्मलीन परम पूज्य राज योगी बाबा जी ने पाटेश्वर धाम में बलि प्रथा पर रोक लगाई थी दोपहर 12:00 बजे राम बालक दास ने स्वयं फोन करके एसडीएम एवं थानेदार डौंडीलोहारा को सूचना दी तथा कांकेर सांसद मोहन मंडावी को दूरभाष में सूचना दी और डौंडीलोहारा विधायक प्रतिनिधि अनिल जैन को भी फोन करके सूचना दी इसके पश्चात भी 12:00 बजे से लेकर 2:00 बजे दोपहर तक पाटेश्वर धाम में कोई भी पुलिस का अधिकारी नहीं पहुंचा इसी बीच पाटेश्वर धाम के ऊपर पहाड़ी पर जीवो की हत्या कर दी गई और वह सभी असामाजिक तत्व अपने घर के लिए रवाना हो गए सूचना सोशल मीडिया पर फैलने से पूरे क्षेत्र में रोष व्याप्त हुआ धार्मिक संगठनों जैसे कि जैन समाज ,गायत्री परिवार ,साधक परिवार ,पाटेश्वर संस्कार वाहिनी ,अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता पाटेश्वर धाम समाचार लिखने तक पहुंच रहे हैं और तोयेगोंदी जाकर उन सभी लोगो को रंगे हाथ पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है प्रशासनिक अमला को सूचना देने के पश्चात भी तत्काल कार्रवाई नहीं होने पर राम बालक दास ने दुख व्यक्त किया और कहा की,, क्या जिला प्रशासन किसी के दबाव में होने के कारण लोगो की आस्था का प्रतीक पाटेश्वर धाम को अनदेखा कर रहा है

हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री व सांसद सहित हाईप्रोफाइल लोगों ने श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने किया था पाटेश्वर धाम का दौरा:

 पाटेश्वर धाम के राम बालक दास ने कहा कि 4 दिन पहले ही वर्तमान मुख्यमंत्री का प्रोटोकाल श्रद्धांजलि सभा के लिए आया था और भूतपूर्व मुख्यमंत्री भी पाटेश्वर धाम आए थे साथ ही कांग्रेस शासन के वर्तमान मंत्री अनिला भेड़िया अपने साथियों के साथ पाटेश्वर धाम आई थी पूरे भारत भाई के संत और लाखों की संख्या में भक्तगण भी आए थे इसके बाद भी प्रशासन के द्वारा इस प्रकार पाटेश्वर धाम की अनदेखी करना आने वाले समय में खतरे की आशंका है ।

सुरक्षा उपलब्ध कराने एसपी को सौंपा लिखित आवेदन

 रामबालक दास ने कहा कि आज असुरक्षा को देखते हुए संत राम बालक दास ने पाटेश्वर धाम को सुरक्षा प्रदान करने की लिखित आवेदन एसपी बालोद को दिया और असामाजिक तत्व के खिलाफ एफ़ आइ आर डौंडीलोहारा थाना में लिखाई समाचार लिखे जाने तक जानकारी प्राप्त हो ही रही थी .उन्होने लोगो से अपिल की की सर्व समाज इस दिशा में ध्यान दें और अपने मठ मंदिर को सुरक्षा प्रदान करें. "

देर शाम तक सारे उच्चाधिकारी मौके पर मौजूद है दोनों संबंधित पक्षों में विवाद देर शाम तक जारी है फिलहाल थाने में किसी भी के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज नहीं हुई है उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है."

तुल सिंह पट्टावी थाना प्रभारी डौंडीलोहारा

सीजी न्यूज प्लस 24 की खास खबर