बालोद जिला भाजपा कार्य विस्तार योजना जिला के  मंडलों शक्ति केंद्रों में सभी स्तर की हुई शुरुआत

बालोद जिला भाजपा कार्य विस्तार योजना जिला के  मंडलों शक्ति केंद्रों में सभी स्तर की हुई शुरुआत
बालोद जिला भाजपा कार्य विस्तार योजना जिला के  मंडलों शक्ति केंद्रों में सभी स्तर की हुई शुरुआत

 

बालोद जिला भाजपा कार्य विस्तार योजना जिला के  मंडलों शक्ति केंद्रों में सभी स्तर की हुई शुरुआत

 

 बालोद :- भाजपा द्वारा 5 मई से 10 दिवसीय कार्य विस्तार योजना के अंतर्गत जिले के समस्त 9 मंडलों की 174 शक्ति केंद्रों के प्रत्येक बूथ तक भाजपा जिला के दिग्गज नेताओं व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को कार्य विस्तार व युवा मोर्चा के नेताओं को साइबर विस्तारक के रूप में संगठनात्मक गतिविधियों व केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा राज्य सरकार की विफलताओं सहीत संगठन के विस्तार को लेकर जनता तक भाजपा के पित्र पुरुष कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष पर आरंभ किया गया भाजपा दिग्गज नेता पहुंचे वार्ड और गांव में पूर्व विधायक सहित जिले के दिग्गज नेता संगठन के निर्देश पर पार्टी के विस्तार हेतु तपती धूप में वार्ड व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवास कर रहे हैं ।

 

 

प्रथम दिवस शक्ति केंद्र के सभी बूथों के संयोजक, बूथ अध्यक्ष, सचिव ,पालक बी एल ए 2 व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की संयुक्त बैठक कर आगामी दिनों की कार्ययोजना बनाई गई योजना के क्रियान्वयन के लिए जिला नियंत्रण व मंडल नियंत्रण कक्ष की रचना की गई कार्य विस्तार को लेकर जिला प्रभारी केदारनाथ गुप्ता व कृष्णकांत पवार ने विधानसभा वार प्रभारी के रूप में बालोद विधानसभा प्रभारी पूर्व विधायक प्रीतम साहू ,गुंडरदेही विधानसभा प्रभारी देवेंद्र जायसवाल, डौंडीलोहारा विधानसभा प्रभारी देवलाल ठाकुर तथा जिला नियंत्रण प्रभारी किशोरी साहू , मीडिया प्रभारी राकेश छोटू यादव, जिला नियंत्रण कक्ष सहयोगी आदित्य सिंह पिपरे , आईटी सेल जिला संयोजक दानवीर साहू, साइबर सेल प्रभारी पंकज चौधरी को बनाया गया जो सभी कार्यों की मॉनिटरिंग कर प्रदेश कार्यालय को प्रतिदिन वीडियो विजुअल व फोटोग्राफ्स सहित डाटा बेस जानकारी देंगे इस कार्य में मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर, प्रेम साहू, कौशल साहू,दुष्यंत सोनवानी, मनीषा झा, टिनेश्वर बघेल ,रुपेश सिन्हा, गोविंद वाधवानी, प्रणेश जैन सहित महामंत्री व जिला तथा मंडल की टीमें तन्मयता से कार्य कर रहे हैं ।

 

मंडलों में कार्य विस्तारक एवं सायबर विस्तारको का हुआ स्वागत प्रथम दिवस शक्ति केंद्रों में प्रस्थान कर रहे व प्रवास पर आए विस्तारको का मंडलों में आरती, अक्षत व फूल माला से हुआ जोशीला स्वागत जो शक्ति केंद्रों में जाकर पार्टी द्वारा निर्धारित 12 बिंदुओं पर कार्य करेंगे प्रथम दिवस जिले के सैकड़ों नेता शक्ति केंद्र में पहुंचे।

 

 

जिनमें प्रमुख रूप से पूर्व विधायक विरेन्द्र साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष लेख राम साहू, पवन साहू, छगन देशमुख, शिव धर्मगुडे, याद राम साहू, नंदकिशोर शर्मा ,देव लाल ठाकुर, त्रिलोकी साहू ,राकेश दीवान, इशा प्रकाश साहू, जगदीश देशमुख, सुरेंद्र देशमुख, मणिकांत बघेल, कमलेश सोनी ,कमल पंपालिया ,हेमंत सोनकर ,प्रमोद पटेल, कुलदीप साहू, रामसआय साहू,गणेश साहू, देवधर साहू, विनोद गिरि गोस्वामी, प्रेमलता साहू, विकास साहू ,कल्याण साहू, रविंद्र साहू , लेवन सिह देशमुख ,रेमन अटल, गोकर्ण मेरिया ,देव नारायण सिन्हा, दयाराम सिन्हा, भरत पटेल, महावीर साहू, हीरेंद्र गायकवाड, जगतपाल सिन्हा सहित अनेकों कार्यकर्ता संगठन कार्य में पहुंचे।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद