बालोद नगर की जनता लंबे समय हुड़दंगी आवारा मवेशियों से है परेशान जिनके कारण आय दिन सड़को पर होती है दुर्घटना 

बालोद नगर की जनता लंबे समय हुड़दंगी आवारा मवेशियों से है परेशान जिनके कारण आय दिन सड़को पर होती है दुर्घटना 
बालोद नगर की जनता लंबे समय हुड़दंगी आवारा मवेशियों से है परेशान जिनके कारण आय दिन सड़को पर होती है दुर्घटना 

 

बालोद नगर की जनता लंबे समय हुड़दंगी आवारा मवेशियों से है परेशान जिनके कारण आय दिन सड़को पर होती है दुर्घटना 

 

बालोद :-नगर की जनता व सड़क पर चलने वाले राहगीर लंबे समय से आवारा मवेशियों की धमाचौकड़ी से परेशान हैं। यहां लगभग हर सड़क पर आवारा मवेशियों का आतंक है। मुख्य मार्ग से लेकर बस स्टैंड, दल्ली मार्ग, गंजपारा, सब्जी मंडी, के सामने इन आवारा मवेशियों का जमावड़ा सर्वाधिक देखने को मिलता है। सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं से आए दिन दुर्घटना होने से लोग परेशान हैं। ये मवेशी आए दिन आपस में भिड़ हो जाते हैं जिससे सड़क से निकलने वाले वाहन चालक भी घायल हो रहे हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन का इस ओर बिलकुल भी ध्यान नहीं है। वही नगर पालिका द्वारा पिछले वर्ष अवारा मवेशियों को पकड़ने का अभियान चलाया गया था वो भी ठंडे बसते में चला गया। जिसके चलते नगर को अभी तक पशुओं के आतंक से निजात नहीं दिला पा रही है। पहले भी कई बार नगर पालिका द्वारा मुनादी कराई जा चुकी है। इसके बावजूद कार्रवाई के पते नहीं। आमजन की मानें तो कई बार नगर पालिका को शिकायत करने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वाहन चालक होते हैं परेशान मवेशियों का सबसे ज्यादा जमावड़ा सड़कों पर होता है। यहां पर लगभग पूरी सड़क पर मवेशी दिन भर खड़े रहते हैं तो कई मवेशी बीच सड़क पर ही बैठे रहते है। वाहन चालक हार्न भी बजाता है तब भी वे टस से मस नहीं होते। वाहन चालकों को नीचे उतरकर उन्हें सड़क किनारे करना पड़ता है, तभी वह आगे बढ़ते हैं। दिन हो या फिर रात यह मवेशी राहगीरों के लिए सबसे ज्यादा मुसीबत बने हुए हैं लेकिन प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान न दिए जाने से सब्जी व फल विक्रेता व राहगीरों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।नगर के रहवासी क्षेत्रों में अवैध रूप से पशुपालन किया जा रहा है। दुधारु पशुओं को घरों के आसपास रखने वाले लोग बछड़ों को शहर में छोड़ देते है। मवेशियों को यहां से वहां ले जाने के दौरान ये यातायात को बाधित कर रहे हैं। इधर गंजपारा के आसपास के चौक-चौराहों पर इन दिनों सड़कों में पशुओं की धमाचौकड़ी से आमजन परेशान हो रहे हैं। इतना ही नहीं अनेक लोग इन पशुओं से टकराकर दुर्घटना का शिकार भी हो रहे है। बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन इस मामले पर उचित कार्रवाई करने में नाकाम नजर आ रहा है।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद