*इंद्रशाह मण्डावी ग्राम घोरदा (चौकी) में बड़ झाड़ के नीचे जन चौपाल के दौरान ग्रामीणों की समस्या सुनी एवम निर्माण कार्यो की घोषणा किया*

*इंद्रशाह मण्डावी ग्राम घोरदा (चौकी) में बड़ झाड़ के नीचे जन चौपाल के दौरान ग्रामीणों की समस्या सुनी एवम निर्माण कार्यो की घोषणा किया*
*इंद्रशाह मण्डावी ग्राम घोरदा (चौकी) में बड़ झाड़ के नीचे जन चौपाल के दौरान ग्रामीणों की समस्या सुनी एवम निर्माण कार्यो की घोषणा किया*

*इंद्रशाह मण्डावी ग्राम घोरदा (चौकी) में बड़ झाड़ के नीचे जन चौपाल के दौरान ग्रामीणों की समस्या सुनी एवम निर्माण कार्यो की घोषणा किया*

 *ग्राम घोरदा में 76.41 लाख की सोलर नल जल योजना की स्वीकृति*

 *पटेल एवम हल्बा समाज हेतु सामुदायिक भवन हेतु 07.50 लाख की घोषणा*

 मोहला//इंद्रशाह मण्डावी संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवम विधायक मोहला-मानपुर विकास खंड चौकी के ग्राम पंचायत गौलीटोला के आश्रित ग्राम घोरदा में बड़ झाड़ के नीचे जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनी गई। ग्रामीणों के द्वारा पेयजल संकट के बारे में बताए जाने पर मण्डावी ने सोलर नल-जल योजना हेतु 76.41 लाख की स्वीकृति होना बताते हुए जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ करने दूरभाष के माध्यम से संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। मण्डावी ने छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताते हुए उपस्थित ग्रामीणों एवम महिलाओं की मांग पर पटेल समाज समुदायिक भवन 05 लाख एवम हल्बा समाज सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 02.50 लाख रुपये की घोषणा किया। प्राथमिक शाला आहता, स्ट्रीट लाइट, सार्वजनिक शौचालय, हैंडपंप खनन की स्वीकृति की कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया। छोटा से गांव में विधायक की उपस्थिति को देखकर गांव वाले गद गद हो गए एवम मण्डावी जिंदा बाद का नारे लगाते रहे।

मण्डावी के साथ कार्यक्रम में संजय जैन महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव, अनिल मानिकपुरी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चौकी, वीरेंद्र मसीहा सदस्य जिला पंचायत राजनांदगांव, रामेन गोआर्य विधायक प्रतिनिधि, राजकुमार धुर्वे, पन्ना मेश्राम, नोहर सिंह धनंजय, प्रेमलाल सहारा, सीताराम धनंजय, योगेश पटेल, टेकराम पटेल, डोमन देहारी, फगनू राम धनंजय, चोवाराम कोरतिया, चैन सिंग पटेल, कार्तिक राम पटेल, सुलेन पटेल, सुमन पटेल, हेम बाई क़ुरतिया, फुलबति नायक, महिला समूह के सदस्य एवम अधिक मात्रा में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

रिपोर्ट-खिलेश्वर निर्मलकर