नगर पालिका परिषद बालोद में विपक्षी पार्षदों ने   बजट पर हंगामा खड़ा कर दिया वही बजट की कॉपी फाड़ कर बैठक का  बहिष्कार .कर की नारे बाजी ..

नगर पालिका परिषद बालोद में विपक्षी पार्षदों ने   बजट पर हंगामा खड़ा कर दिया वही बजट की कॉपी फाड़ कर बैठक का  बहिष्कार .कर की नारे बाजी ..
नगर पालिका परिषद बालोद में विपक्षी पार्षदों ने   बजट पर हंगामा खड़ा कर दिया वही बजट की कॉपी फाड़ कर बैठक का  बहिष्कार .कर की नारे बाजी ..

 

नगर पालिका परिषद बालोद में विपक्षी पार्षदों ने   बजट पर हंगामा खड़ा कर दिया वही बजट की कॉपी फाड़ कर बैठक का  बहिष्कार .कर की नारे बाजी ..

 

 बालोद  :-नगर पालिका परिषद बालोद में सामान्य सभा की बैठक आहूत की गई थी जिसमें अन्य विषयों के साथ ही साथ 2022.. 23 की वित्तीय वर्ष आय व्यय बजट का अनुमोदन व 2021-22 पुनरीक्षित बजट का अनुमोदन करने का निर्णय निर्णय था साथ ही लगातार नगर पालिका परिषद की विपक्षी पार्षदों के द्वारा विषय सूची के साथ एजेंडा जारी करने की मांग की जा रही है किंतु आज पर्यंत तक इस मांग की ओर ध्यान नहीं दिया गया

 

 

जिसके विरोध में आज नगर पालिका परिषद बालोद के सभागार व प्रांगण में बजट की कॉपी फाड़ कर विरोध प्रकट किया गया उक्त बैठक के विषय में वरिष्ठ भाजपा नेता व पार्षद श्री यज्ञ दत्त शर्मा जी ने कहा की लगातार सामान्य सभा की बैठक अवैधानिक तरीके से की जा रही है विषय सूची के साथ एजेंडा बार-बार मांग की जाने के बाद भी नहीं दी जा रही है जिससे बालोद की परिकल्पना और नव निर्माण की पारदर्शिता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा है और आप अगर आपके मन में चोर नहीं है तो मांग किए जाने के बावजूद क्यों पालन नहीं किया जा रहा है  वरिष्ठ पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष यज्ञदत्त शर्मा पार्षद एवं  पार्षद कमलेश सोनी ने कहा बालोद के इतिहास में पहली बार हो रहा है की सामान्य सभा में वह भी 01 से लेकर 19 तक की सूची में 18 वे नंबर पर 2022 .. 23 आय व्यय बजट का अनुमोदन व 2021-22 पुनरीक्षित आय व्यय बजट का अनुमोदन करने का निर्णय वर्तमान पालिका प्रशासन ले रही है जब कि पिछले 2021-22 की आय व्यय बजट की कॉपी विपक्षी पार्षद या किसी भी निर्वाचित जनप्रतिनिधि व मनोनीत प्रतिनिधि को उपलब्ध नहीं कराया गया है सीधे आज की आहूत बैठक में निर्णय को अनुमोदन में तब्दील किया जा रहा है जो कि दुर्भाग्य जनक है सभी विपक्षी पार्षदों ने निर्णय लिया है कि आने वाले दिनों में भी नगर पालिका परिषद के ऐसे तानाशाही व दंडात्मक निर्णय का पुरजोर विरोध करेगी और बालोद की जनता को ठगने वाली पालिका प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन भी किया जावेगा ...

.

आज के हंगामेदार बैठक में मुख्य रूप से पार्षद गण यज्ञ दत्त शर्मा, कमलेश सोनी ,रिच्छेद मोहन कलिहारी ,राजू पटेल ,लेखन साहि रो, श्रीमती सरोजिनी डोमेंद्र साहू ,सुनील जैन के प्रतिहस्ताक्षरित विरोध में शामिल हुए..

 रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद