छालीवुड प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक सतीश जैन द्वारा बनाई गई  हर फ़िल्म कुछ खास होती है, नई फिल्म चल हट कोनो देख लिही प्रमोशन पर आए ,  कलाकार अनीकृति चौहान अभिनेता दिलेश साहू ने  क्या कहा पढ़े पूरी ख़बर

छालीवुड प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक सतीश जैन द्वारा बनाई गई  हर फ़िल्म कुछ खास होती है, नई फिल्म चल हट कोनो देख लिही प्रमोशन पर आए ,  कलाकार अनीकृति चौहान अभिनेता दिलेश साहू ने  क्या कहा पढ़े पूरी ख़बर
छालीवुड प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक सतीश जैन द्वारा बनाई गई  हर फ़िल्म कुछ खास होती है, नई फिल्म चल हट कोनो देख लिही प्रमोशन पर आए ,  कलाकार अनीकृति चौहान अभिनेता दिलेश साहू ने  क्या कहा पढ़े पूरी ख़बर

 

छालीवुड प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक सतीश जैन द्वारा बनाई गई  हर फ़िल्म कुछ खास होती है, नई फिल्म चल हट कोनो देख लिही प्रमोशन पर आए ,  कलाकार अनीकृति चौहान अभिनेता दिलेश साहू ने  क्या कहा पढ़े पूरी ख़बर

 

बालोद :- कोरोना के दौर में छत्तीसगढ़ी सिने जगत की बहुप्रतिक्षित फिल्म चल हट कोनो देख लिही लोगो के दिल पर राज कर रही हैं। फिल्म को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। बालोद के विनय टाकीज व पांची सिनेमा में फिल्म के सारे शो हॉउसफुल रहे । फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच अलग लेवल का क्रेज देखने को मिल रहा हैं। गाने से लेकर फिल्म के हीरो हीरोइन का रोमांटिक अंदाज दर्शकों को काफी ज्यादा इंटरटेन कर रहा है। लंबे समय के अंतराल के बाद धमाकेदार छत्तीसगढ़ी फिल्म आई "चल हट कोनो देख लिहि दर्शकों ने सराहा हैं।इस फिल्म के निर्माता छोटेलाल साहू अभिनेता दिलेश साहू अभिनेत्री अनिकृति चौहान बालोद के पत्रकारों से चर्चा कर फ़िल्म की खूबियां बताई।

●सतीश जैन का एक और धमाकेदार फ़िल्म●

छत्तीसगढ़ी सिनेमा में सतीश जैन का नाम जब भी आता है तो सिर्फ धमाकेदार फ़िल्म के लिए ही और एक बार फिर उन्होंने यह साबित किया है कि सतीश जैन क्यों छत्तीसगढ़ी सिनेमा के नंबर वन डायरेक्टर हैं आज रिलीज हुई उनकी फिल्म "चल हट कोनो देख लेही " एक कंपलीट एंटरटेनमेंट पैकेज फिल्म है, सतीश जैन की फिल्म में ढाई घंटे का भरपूर मसाला होता है फिर चाहे गानों की बात करें एक्शन सीस की बात करें इमोशन की बात करें कॉमेडी की बात करें फिल्म में हर वह एलिमेंट मौजूद है जो दर्शकों को बांध कर रखता है।हीरो की एक्टिंग की बात कर तो एक्शन स्टार छवि वाले दिलेश साहू ने बहुत ही जबरदस्त अभिनय किया है रजनीश झांझी और अंजली सिंह चौहान फिल्म की जा है अनिकृति चौहान अपनी खूबसूरती अदायगी से दर्शकों को आकर्षित करने में कामयाब रही है, वहि हाशि का खजाना लिए हमेसा की तरह लोगों को गुदगुदाने में कामयाब रहे हेमलाल कौसल, फिल्म में दिखाए गए सभी किरदारों ने अपने किरदा पर जान डाली है फिल्म का संगीत बैकग्राउंड म्यूजिक, सिनेमैटोग्राफी इसका मजबू पक्ष है..जो दर्शको की उम्मीदों में खरे उतरते दिखाई देते है।

●क्यों देखनी चाहिए यह फिल्म●

इसका सीधा सा जवाब हजुबली डायरेक्टर सतीश जैन की फिल्म मेकिंग जिस स्टाइल और तरीके से फिल्म निर्माण करते हैं वह बहुत ही यूनिक और अलग रह है और हर बार की तरह इस बार भी बहुत ही जबरदस्त फिल्म परिवारिक ड्राम इमोशन, नारी सशक्तिकरण पर बनाई है जो छत्तीसगढ़ी दर्शकों के मन में उत्स का संचार करती है। यह फ़िल्म बालोद के पाची सिनेमा और विनय टाकीज में लगा हुआ हैं। सतीश जैन ने बताया कि छग के 61 सिनेमाघरों में फ़िल्म लगी हैं।फ़िल्म की शूटिंग पूरे छतीसगढ़ में किया गया हैं।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद