ओझागहन, बोहरा सहित अन्य गांव में विधायक ने की ग्रामीणों से भेंट मुलाकात, ग्रामीणों ने बताई पुल पुलिया की समस्या, विधायक ने कहा करेंगे प्रयास

ओझागहन, बोहरा सहित अन्य गांव में विधायक ने की ग्रामीणों से भेंट मुलाकात, ग्रामीणों ने बताई पुल पुलिया की समस्या, विधायक ने कहा करेंगे प्रयास
ओझागहन, बोहरा सहित अन्य गांव में विधायक ने की ग्रामीणों से भेंट मुलाकात, ग्रामीणों ने बताई पुल पुलिया की समस्या, विधायक ने कहा करेंगे प्रयास

 

ओझागहन, बोहरा सहित अन्य गांव में विधायक ने की ग्रामीणों से भेंट मुलाकात, ग्रामीणों ने बताई पुल पुलिया की समस्या, विधायक ने कहा करेंगे प्रयास

 

       गुरुर :-संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के विधायक संगीता सिन्हा लगातार गुरुर ब्लॉक के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क दौरा कर रही है। इस दौरान भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत वे ग्राम ओझागहन और बोहारा पहुंची। जहां ग्राम ओझागहन में आबादी पारा के ग्रामीणों ने बताया कि यहां बिजली की समस्या है। सप्लाई प्रभावित होती है। बोर तक नहीं चल पाते हैं। 3 फेस लाइन की मांग ग्रामीणों ने की। जिस पर विधायक ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया तो वहीं ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने यहां के वार्ड 6 और 7 में सीसी रोड निर्माण की घोषणा की। जिस पर ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया। सीसी रोड बनने से ग्रामीणों को कीचड़ से मुक्ति मिलेगी। पड़कीभाट में मंशा राम साहू व राजकुमार साहू को स्थायी कनेक्शन के लिए भी बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। तो वही मौके पर तीनो लोगों का राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए भी अधिकारियों को कहा गया। सनौद में विधायक द्वारा हाई मास्ट लाइट की स्वीकृति बाजार चौक में दी गई। जिस पर ग्रामीणों ने उनका आभार जताया। इसी तरह ग्राम बोहारा में विधायक द्वारा दो मानसिक रूप से विकलांग बच्चों को विकलांगता प्रमाण पत्र जारी करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि जानकारी के अभाव में शिविर लगा था पर प्रमाण पत्र नहीं बना पाए थे। विधायक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनका प्रमाण पत्र जारी करें। नाले में आती है बाढ़, विधायक ने कहा बजट में शामिल कर बनाएंगे पुल बोहारा में ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग गांव से गौठान- स्कूल मार्ग पर पुल-पुलिया निर्माण को भी करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह बहुत जरूरी है। इसे बजट में शामिल कर निर्माण करवाने की घोषणा उन्होंने की। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग में एक नाला पड़ता है। जहां ऊंचा पुल नहीं है। जिससे बरसात में रास्ता बंद हो जाता है। बच्चों को स्कूल जाने के लिए 2 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है। यहां अगर बड़ा पुल बन जाए तो सब को राहत मिल जाएगी। यह बहुप्रतीक्षित मांग है। जिस पर विधायक ने फिलहाल घोषणा की है और आश्वस्त किया है कि जल्द से जल्द इसे बजट में शामिल कर निर्माण करेंगे। इसी तरह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोहारा में 3 पद अंग्रेजी और एक पद भौतिकी के शिक्षक नहीं है। इसके लिए भी विधायक ने शिक्षा विभाग के अफसरों से बात की है। सभी जगह विधायक द्वारा गांव के बुजुर्गों को साल भेंट कर सम्मानित किया गया।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद