कला संकाय में शिक्षकों की भर्ती नही होने से दर दर भटक रहे डीएड बीएड प्रशिक्षणार्थी पहुंचे संसदीय सचिव कुँवर सिंह निषाद के निवास

कला संकाय में शिक्षकों की भर्ती नही होने से दर दर भटक रहे डीएड बीएड प्रशिक्षणार्थी पहुंचे संसदीय सचिव कुँवर सिंह निषाद के निवास
कला संकाय में शिक्षकों की भर्ती नही होने से दर दर भटक रहे डीएड बीएड प्रशिक्षणार्थी पहुंचे संसदीय सचिव कुँवर सिंह निषाद के निवास

कला संकाय में शिक्षकों की भर्ती नही होने से दर दर भटक रहे डीएड बीएड प्रशिक्षणार्थी पहुंचे संसदीय सचिव कुँवर सिंह निषाद के निवास

 बालोद-छतीसगढ़ में कला संकाय के रिक्त पदों में शिक्षकों की भर्ती करने की मांग को लेकर छग कला संकाय डीएड बीएड प्रशिक्षण कल्याण संध के प्रदेश उपाध्यक्ष कामेश्वर यादव के नेतृत्व में रविवार को गुंडरदेही में ससदीय सचिव कुँवर सिंह निषाद को ज्ञापन सौपा।प्रदेश उपाध्यक्ष कामेश्वर यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ मे 2012 के बाद कला संकाय के पदों पर शिक्षकों की भर्ती आज तक नहीं हो पाई है। वर्तमान सरकार ने चुनाव से पहले घोषणा किया था कि अगर हमारी सरकार आएगी तो छत्तीसगढ़ में 60 हजार शिक्षकों के रिक्त पद को भरा जाएगा परन्तु सत्ता में आने के पश्चात वर्तमान सरकार ने 2019 में केवल विज्ञान संकाय में 14580 पद शिक्षक भर्ती हेतु निकाला, जिसमें कला संकाय वालों के लिए एक भी पद सृजित नहीं किया गया।

 कला संकाय में शिक्षकों की भर्ती नही होने से दर दर भटक रहे डीएड बीएड प्रशिक्षणार्थी

 कामेश्वर यादव ने बताया कि हम कला संकाय के अभ्यर्थी शिक्षक बनने के लिए डीएड, बीएड करने के लिए अपना घर-बार छोड़कर लाखों रुपये खर्च किये, लेकिन 2012 के बाद आज तक हमें किसी शिक्षक भर्ती में एक फार्म भी भरने का मौका नहीं मिला। इस स्थिति में हमे लगता है कि हम कला संकाय वाले डीएड, बीएड का प्रशिक्षण लेकर गुनाह कर लिए हैं। कला संकाय में शिक्षक भर्ती नहीं होने के कारण कई अभ्यर्थियों की आयु सीमा समाप्त हो रही है उनके लिए डीएड बीएड का प्रमाण पत्र आज एक सिर्फ कागज का टुकड़ा बन कर रह गया है। आज कला संकाय में शिक्षक भर्ती नहीं होने के कारण हम दर दर भटकने को मजबूर हैं। कला संकाय वालों के तकलीफ को समझते हुए जल्द ही छत्तीसगढ़ में कला संकाय में शिक्षको की भर्ती करने की मांग संसदीय सचिव से किया हैं। ज्ञापन सौपने के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष कामेश्वर यादव,सचिव ताम्रध्वज देशमुख,कोषाध्यक्ष संदीप कुंभकार,जितेंद यादव,उमेश यादव ,दिनेश देवांगन, नितेश साहू,संध्या साहू,खिलेंद्र देवांगन, रमेश मानिकपुरी,आशीष पटेल सहित आदि शामिल रहे।

समाचार विज्ञापन व सुझाव हेतु

7089094826

9302604827

9425572406