पालीथीन मेकिंग मशीन बेचने का झांसा देकर 4 लाख 35 हजार रूपये की ठगी करने के मामले सामने आया हैं।

पालीथीन मेकिंग मशीन बेचने का झांसा देकर  4 लाख 35 हजार रूपये की ठगी करने के मामले सामने आया हैं।
पालीथीन मेकिंग मशीन बेचने का झांसा देकर  4 लाख 35 हजार रूपये की ठगी करने के मामले सामने आया हैं।

पालीथीन मेकिंग मशीन बेचने का झांसा देकर 4 लाख 35 हजार रूपये की ठगी करने के मामले सामने आया हैं।

 

बालोद- //जिले के डोंडीलोहरा के प्रेमनगर वार्ड के एक व्यक्ति को मुबंई के व्यापारी जोसफ जान डिसूजा द्वारा पालीथीन मेकिंग मशीन बेचने का झांसा देकर 4 लाख 35 हजार रूपये की ठगी करने के मामले सामने आया हैं। व्यपारी ने प्रार्थी को मशीन देने के लिए दो वर्षों से गुमराह किया जिस। किशन साहू ने मुंबई के व्यपारी जोसफ जान डिसूजा के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं।प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने व्यपारी के खिलाफ 420 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

​​​​​​

किशन साहू ने पुलिस को बताया कि ग्राम कोटेरा में मेरा फर्म मारूती ट्रेडर्स के नाम से संचालित है जहां पर दोना पत्तल का निर्माण कार्य किया जाता है, अपने फर्म में कार्य को विस्तारित करने के लिये एक पालीथीन मेकिंग मशीन की आवश्यकता होने की महसुस हुई जिसके लिये मैंने एक मशीन व्यापारी मुंबई कल्याण निवासी शमशान भूमि रोड इन्डएस्ट्रियल एरिया आफ मनीषा के बल्स लक्ष्मी मिल कम्पाउन्ड खेमानी उल्लास नगर मुबंई जोसफ जान डिसूजा से मो.नं. 9822507597 से संपर्क किया तो उसके द्वारा कहा गया कि आपको मशीन मिल जायेगा जिसके लिये मशीन 5 लाख व राव मटेरियल 2 लाख सहित 7 लाख रुपये लगने की बाते कही गई। जिसके बाद 30 अक्टूबर 2020 को अलग अलग तारीख में भारतीय स्टेट बैंक शाखा डौण्डीलोहारा के खाता क्रमांक 30510734959 IFSC CODE SBIN0003758 के माध्यम से व्यापारी मुम्बई कल्याIण निवासी जोसफ जान डिसुजा के नाम पर संचालित खाता क्रमांक 50100280258327 एच.डी.एफ.सी. बैंक शाखा उल्लास नगर कल्याण मुंबई IFSC CODE HDFC0000815 में पांच किश्तों में 3 लाख 76 हजार 500 रुपये खाते में स्थान्तरित किया हैं। 09 नवंबर 2020 को उसके निवास स्थान मुम्बई कल्याण उल्लास नगर में मेरे साथी महेन्द्र जायसवाल के साथ जाकर 58 हजार 500 रूपये नगद समक्ष दिया गया। इस प्रकार मेरे द्वारा जोसफ जान डिसुजा को 4 लाख 35 हजार रूपये दिया जा चुका है। उपरांत मशीन नही भेजे जाने पर मेरे द्वारा जोसफ जान डिसुजा को मोबाईल से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा भेजने की बाते कहा गया । लेकिन उसके बावजूद भी मशीन मेरे पास नही भेजा है इस प्रकार मेरे को 02 वर्ष से गुमराह किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में मैं मानसिक एवं आर्थिक रूप से परेशान हूं, चूंकि उक्त राशि मैं किसी अन्य व्यक्ति से उधार लिया हू।