महासमुंद : जिला परियोजना समन्वयक एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

महासमुंद : जिला परियोजना समन्वयक एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
महासमुंद : जिला परियोजना समन्वयक एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

महासमुंद// : जिला परियोजना समन्वयक एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अन्य परम्परागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 एवं नियमों के प्रभावी एवं सुचारू क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर तथा चिन्हित अनुभाग स्तर पर वन अधिकार प्रकोष्ठ में क्रमशः जिला परियोजना समन्वयक एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता (फील्ड वर्कर) की नियुक्ति 09-09 माह के लिए किया जाना है।

 

उन्हें मानदेय यात्रा भत्ता सहित क्रमशः 18 हजार एवं 15 हजार रुपए देय होगी। यह पद अशासकीय एवं पूर्णतः अस्थायी है एवं नियत की गई अवधि के अंतर्गत सीमित होंगे। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए पात्रता स्नातक द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण एवं कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान होना चाहिए।

वन अधिकार अधिनियम 2006 के क्रियान्वयन का न्यूनतम तीन वर्षाें का कार्यनुभव, उम्र 40 वर्ष से अधिक ना हो तथा आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए इच्छुक आवेदक आवेदन निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेज के साथ 10 जून 2022 तक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में जमा कर सकते है।

आवेदन पत्र परीक्षण उपरांत पात्र आवेदकों को 20 से 27 जून 2022 के मध्य निर्धारित तिथि अनुसार साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा।