गुरुर में चल रहा है निशुल्क सैनिक प्रशिक्षण, हौसला बढ़ाने के लिए पहुंचे पूर्व विधायक

गुरुर में चल रहा है निशुल्क सैनिक प्रशिक्षण, हौसला बढ़ाने के लिए पहुंचे पूर्व विधायक
गुरुर में चल रहा है निशुल्क सैनिक प्रशिक्षण, हौसला बढ़ाने के लिए पहुंचे पूर्व विधायक

गुरुर में चल रहा है निशुल्क सैनिक प्रशिक्षण, हौसला बढ़ाने के लिए पहुंचे पूर्व विधायक

गुरुर। शबरी स्पोर्ट्स क्लब करहीभदर और अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद जिला बालोद के मार्गदशन में निशुल्क सैनिक प्रशिक्षण शिविर 15 अप्रैल से 15 जून .2022 तक फिजिकल, मेडिकल, लिखित परीक्षा , मेडिटेशन, मोटिवेशनल किया गया है। जिसमें युवाओं का हौसला बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा का आगमन हुआ। उन्होंने यहां प्रशिक्षण ले रहे युवाओं को उनके हिम्मत की सराहना की और कहा कि यह बड़े गर्व की बात है कि आप सभी सेना भी जाना चाहते हैं। देश सेवा सबसे बड़ी सेवा है। यह आयोजन करवा रहे पूर्व सैनिक संघ के प्रयासों की भी पूर्व विधायक ने सराहना की और देश सेवा के लिए तत्पर युवाओं के मनोबल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस ट्रेनिंग में आत्मा विश्वास, दृढ़ संकल्प की जरूरत है। जिसके पास यह है वह सफलता को जरूर पाएंगे। पूर्व विधायक के आगमन पर आयोजकों ने उनका आभार व्यक्त किया। बता दें कि इसके पूर्व 20 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक बालोद गोवर्धन ठाकुर आगमन हुआ था जिसमें बच्चों को मोटिवेशनल स्पीच एवं बच्चों को निरंतर अभ्यास करने की सलाह दी गई। मैदान की कुछ कमियों को तत्काल निराकरण करेंगे ऐसा कहा और निरंतर मैदान में बच्चों से मिलने आने की बात कही.। उसके बाद गुरूर थाना प्रभारी रोहित मालेकर का आगमन हुआ था। उन्होंने बच्चों को लिखित परीक्षा एवं बड़े पदों के तैयारी के संबंध में जानकारी दी। लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत जल्दी कक्षा प्रारंभ करने के लिए कहा एवं समय समय पर स्वयं भी आकर मागदर्शन करेंगे। शबरी स्पोर्ट्स क्लब से - तोरण सिन्हा, लीलाधर साहू, खुनेश्वर गजेन्द्र , रूपेन्द्र सिन्हा अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद से प्रशिक्षक देवेन्द्र दरसेना ,नंद किशोर साहू , उमेश साहू , इंद्रजीत सिन्हा, परमेश्वर देवहरे ,रूपेन्द्र सिन्हा , लीलाराम दरसेना ग्राम पंचायत करहीभदर, भोमराज साहू ग्रामीण अध्यक्ष, भगवान सिंह पंच , तरिता यादव सरपंच ग्राम पंचायत कन्नेवाड़ा आदि भी आयोजन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।