हादसे में पिता पुत्री की मौत लोग गुस्साए पुलिस ने किया मामला जानें मामला.

हादसे में पिता पुत्री की मौत लोग गुस्साए पुलिस ने किया मामला जानें मामला.
हादसे में पिता पुत्री की मौत लोग गुस्साए पुलिस ने किया मामला जानें मामला.

हादसे में पिता पुत्री की मौत लोग गुस्साए पुलिस ने किया मामला जानें मामला. ..

 

बालोद- रविवार को सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्री की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया था। जिसे लेकर डौंडी पुलिस सड़क जाम करने वाले छह लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया हैं। एफआइआर दर्ज होने वालों में हिन्छाराम साहू, भुनेश्वर कोसमा, दुरसिंह कोठारी, थानसिंग कोमरे, डोमन लाल, संग्राम हल्बा व अन्य शाामिल हैं।उल्लेखीनय है कि रविवार शाम PAT की परीक्षा दिलाकर घर लौट रही छात्रा यामिनी व उसके पिता रामकुमार ठाकुर को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी थी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दल्लीराजहरा-भानुप्रतापपुर मुख्य मार्ग को ग्राम गुदुम में लगभग तीन घंटे सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया था। जिसके चलते आने जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने मामले को शांत कराया।

समाचार विज्ञापन एवं सुझाव के लिए

cgnewsplus24 gmail com:

संपर्क

70890942826

9302694826