Goverment higher Secondery School खरथुली में तीन दिवसीय शाला सुरक्षा ट्रेनिंग आयोजित की गई पढ़िये खबर में...

Goverment higher Secondery School खरथुली में तीन दिवसीय शाला सुरक्षा ट्रेनिंग आयोजित की गई पढ़िये खबर में...
Goverment higher Secondery School खरथुली में तीन दिवसीय शाला सुरक्षा ट्रेनिंग आयोजित की गई पढ़िये खबर में...

Goverment higher Secondery School खरथुली में तीन दिवसीय शाला सुरक्षा ट्रेनिंग आयोजित की गई पढ़िये खबर में...

 

बालोद// शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरथुली में तीन दिवसीय शाला सुरक्षा ट्रेनिंग आयोजित की गई। मुख्य रूप से सरपंच केशरीबाई देहरी,स्कूल समिति के अध्यक्ष भीषम चंद्राकर, प्राचार्य केके, देशमुख ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शाला सुरक्षा ट्रेनिंग की महत्ता पर प्रशिक्षक गजेंद्र पूरी गोस्वामी ने प्रकाश डालते हुए बताया कि बच्चों के कौशल विकास व क्षमतावर्धन के साथ-साथ विभिन्न आपदाओं से बचाव के तरीको का प्रदर्शन एवम उससे संबंधित नियमित अभ्यास कराया जायेगा। प्रधान पाठक रोहितकुमार देवांगन, रेखा देशमुख ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किए। केके,देशमुख ने आपदा विपदा पर अपने विचार रखे, भीषम चंद्राकर ने पुराने प्राथमिक उपचारों का वर्णन करते हुए कहा की विद्यार्थियों को आज के युग में इस प्रकार की जानकारी विशेष रूप से करानी चाहिए। सरपंच केशरी देहरी ने कही की बधाों में साफ-सफाई की मनोवृत्तियों होनी चाहिए। 

बाल संरक्षण व अधिनियम की शिक्षकों को दी गई जानकारी 

महिला एवं बाल विकास विभाग बालोद के अधिकारी नरेंद्र साहू ने बाल संरक्षण बच्चों के चार अधिकारों में पहला जीवन का अधिकार, दूसरा संरक्षण का अधिकार, तीसरा सहभा गीता का अधिकार, चौथा विकास का अधिकार के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। साथ ही बाल अपराध के होने के कारणों व अपराध रोकने के उपायों के बारे में चर्चा की।

उन्होंने चाइल्ड प्रोटेक्शन महिलाओं की सुरक्षा, नवा बिहान सखी वन स्टाप सेंटर की स्थापना, महिलाओं से संबंधित हेल्पलाइन नंबर, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग राज्य बाल संरक्षण आयोग की स्थापना, किशोर न्याय बोर्ड, पाक्सो एक्ट से संबंधित विभिन्न धाराओं की जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर मनीषा शर्मा ने बाल आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा विषय पर प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी प्रदान की। इस प्रशिक्षण में संकुल केंद्र भैसबोड के प्राचार्य आर एस रायपुरिया, संकुल समन्वयक अनूप ठाकुर, विशेष सहयोग रहा। प्रशिक्षण में संकुल के 45 शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया।

समाचार विज्ञापन एवं सुझाव के लिए

cgnewsplus24@gamilcom

संपर्क

 7089094826

9302694826