अभिजीत मुहूर्त मे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने किया जिला भाजपा कार्यालय का भूमि पूजन गरीब जनकल्याण कार्यक्रमों मे हुए शामिल

अभिजीत मुहूर्त मे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने किया जिला भाजपा कार्यालय का भूमि पूजन गरीब जनकल्याण कार्यक्रमों मे हुए शामिल
अभिजीत मुहूर्त मे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने किया जिला भाजपा कार्यालय का भूमि पूजन गरीब जनकल्याण कार्यक्रमों मे हुए शामिल

अभिजीत मुहूर्त मे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने किया जिला भाजपा कार्यालय का भूमि पूजन गरीब जनकल्याण कार्यक्रमों मे हुए शामिल

    बालोद:- मां बंजारी मंदिर जुंगेरा के समीप मुख्य मार्ग से लगे भूमि पर भव्य जिला भाजपा कार्यालय निर्माण हेतु प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ,क्षेत्रीय सांसद मोहन मंडावी, जिला भाजपा प्रभारी केदारनाथ गुप्ता, जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार एवं जिले के पूर्व विधायकों सहित वरिष्ठ नेताओं ने विधि विधान से भूमि पूजन करके जिला कार्यालय की आधारशिला रखी प्रदेश अध्यक्ष साय ने जिलेभर से आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बालोद जिले के हमारे नेताओं कार्यकर्ताओं की यह बहुप्रतीक्षित मांग थी।

जिसका आज भूमि पूजन संपन्न हुआ आने वाले 1 वर्ष में जिला भाजपा का अपना कार्यालय मूर्त रूप लेगा आगामी आने वाले विधानसभा का चुनाव हम अपने कार्यालय से लड़ेंगे संगठन के संचालन के लिए सर्व सुविधा युक्त कार्यालय की आवश्यकता थी हमारे कार्यकर्ताओं के परिश्रम और पूंजी से जल्द ही निर्माण का कार्य भी संपन्न हो जाएगा उम्मीद है आगामी विधानसभा के पूर्व हम जिला कार्यालय भवन का लोकार्पण भी करेंगे सांसद मोहन मंडावी भूमि पूजन में शामिल हुए जिला प्रभारी केदारनाथ गुप्ता ने जिले के कार्यकर्ताओं को बधाई व शुभकामनाएं दी कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा समर्पित भाव से तन-मन-धन लगाकर भव्य कार्यालय का निर्माण करेंगे ।

    कार्यालय से जिले में संगठन की समस्त गतिविधियां संपन्न होगी जिला भाजपा युवा मोर्चा द्वारा विकास तीर्थ बाइक रैली के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष का किया भव्य स्वागत उक्त आयोजन से भाजपा जिला के कार्यकर्ताओं मे उत्साह का माहौल था विशेषकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष को झलमला चौक से जुंगेरा कार्यक्रम स्थल तक सैकड़ों बाइक रैली के माध्यम से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष, सांसद व सभी वरिष्ठ नेता दुपहिया वाहन पर सवार होकर रैली में कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया

ग्राम घुमका में अनुसूचित जाति समाज के गणमान्य व्यक्तियों के मध्य पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु देव साय

    केंद्र सरकार की 8 वर्ष प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पूर्ण होने पर सेवा समर्पण और गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में एक अनुसूचित जाति समाज के लिए केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से समाज के कल्याण के लिए किए जा रहे हैं कार्यों को समाज के बीच रखने के लिए जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम धुमका में अनुसूचित जाति समाज के व्यक्तियों के साथ बैठक संपन्न किए सांसद मोहन मंडावी केदारनाथ गुप्ता सहित भाजपा नेताओं ने केंद्र की योजनाओं से अवगत कराया ।

जिला भाजपा बालोद द्वारा गरीब कल्याण जनसभा को प्रदेश व अध्यक्ष सांसद ने किया संबोधित 

मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों का एक सम्मेलन रखा गया जिसमें जिलेभर से लाभार्थी पहुंचे जिन्हें संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि देश में पहला ऐसा प्रधानमंत्री 75 वर्षों में हुआ जो 30 मई को अपना रिपोर्ट कार्ड आम जनता के मध्य रखा प्रधानमंत्री मोदी ने करोना महामारी से माता पिता को खो देने वाले बच्चों के पालन पोषण शिक्षा का पूर्ण जिम्मा लिया किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को 21 हजार करोड रुपए दिया एमएसपी में इस वर्ष ₹100 की वृद्धि की 1 से 14 जून तक हमारी पार्टी सेवा समर्पण गरीब कल्याण कल्याण के लिए विभिन्न कार्यक्रम कर रही है ।

शौचालय से लेकर प्रधानमंत्री आवास ,उज्जवला गैस कनेक्शन ,स्मार्ट कार्ड से 5 लाख तक निशुल्क चिकित्सा सुविधा ,आने वाले सितंबर माह तक 80 करोड परिवारों को निशुल्क अन्न वितरण आदि सैकड़ों योजनाओं के साथ ही 70 वर्षों तक उलझे बड़े बड़े मामलों राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक ,धारा 370 सहित अनेकों साहसिक कदम मोदी जी ने उठाए केवल भारत ही नहीं विश्व में मोदी जी लोकप्रिय नेता हैं वह देश का नाम विश्व पटल पर ऊंचा किया है वहीं प्रदेश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के 3.5 वर्ष बीत चुके हैं ।

आज प्रदेश में केवल केंद्र सरकार की योजनाओं पर श्रेय लेने का काम हो रहा है कांग्रेस का घोषणा पत्र उठाकर देखें शराबबंदी, बेरोजगारी भत्ता, स्व सहायता समूह का कर्जा माफ, 2 साल का बोनस आदि अनेकों वादे खोखले साबित हुए छत्तीसगढ़ में जो केवल बोलता है और करता नहीं लोग उसे लबरा कहते हैं वही हाल आज यहां के मुख्यमंत्री का हो गया है गंगाजल की झूठी कसम खाए हैं वादा पूरा करें तो 10 लाख युवाओं को 3 साल का एक मुस्त बेरोजगारी भत्ता देना चाहिए 1 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने की बात हुई है जिसे पूरा करें 16 हजार लोगों को नौकरी देने का विधानसभा में जानकारी देते हैं और प्रदेश भर में बड़े बड़े फ्लेक्स लगाकर 5 लाख लोगों को रोजगार देने का प्रचार करते हैं शराबबंदी की नाकामी को आदिवासियों की संस्कृति बताकर अपनी नाकामी को आदिवासियों पर थोप रहे हैं किसान हितैषी की बात करते हैं यह सरकार बोरा और खाद की भी व्यवस्था नहीं कर पा रही है दो हजार करोड़ यूपी में खर्च कर दो सीट जीत रहे हैं देश व प्रदेश में कांग्रेस डूबती नईया हैं देश की जनता का विश्वास भाजपा पर ही दिख रहा है प्रदेश में आज भ्रष्टाचार, धर्मांतरण, अवैध उत्खनन, बलात्कार व माफियाओं का राज हावी हो गया है प्रदेश सरकार पूरी तरह से सरकार चलाने में विफल रही है ।

छत्तीसगढ़ का विकास आज थम गया है भाजपा सरकार में डॉ रमन सिंह द्वारा 15 वर्षों में 32 हजार करोड़ का कर्ज लिया वही भूपेश सरकार ने 3 वर्ष में ही 61 हजार करोड़ का कर्ज मे डुबो दिया है कांकेर लोकसभा के सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि मोदी जी ने 8 वर्ष में प्रति व्यक्ति की आय को दोगुना किया, विदेशी मुद्रा भंडार 600 अरब डॉलर हुआ है 70 वर्षों में देश में 6 लाख 37 हजार प्राथमिक शाला बनी थी वही मोदी जी ने 8 वर्ष में 6 लाख 53 हजार प्राथमिक शाला बनाए है कांग्रेस शासन में एक एम्स खुले थे अटल जी ने 6 तो मोदी जी ने 7 वर्षों में ही 15 नए एम्स हॉस्पिटल खुलवाए 12 लाख डॉक्टरों की नियुक्ति कर चिकित्सा व्यवस्था सुधारी , 15 करोड़ परिवारों के घर शुद्ध जल पहुंचाने की व्यवस्था बनाई मोदी जी ने छत्तीसगढ़ की जनता को इस वर्ष 11 लाख पक्के मकान दिए किंतु प्रदेश सरकार ने उनका पैसा लौटा दिया जनहित का ढोंग करने वाली प्रदेश सरकार लोकलुभावन झूठे वादे से भोले भाले जनता को छला है इस बार छत्तीसगढ़ की जनता धोखा खाने वाली नहीं है केदारनाथ गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ देश के प्रत्येक व्यक्ति को मिल रहा है सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के लक्ष्य को लेकर 8 साल बेमिसाल है कांग्रेस केवल नारे लगाती रही कांग्रेस का हाथ गरीबों के साथ किंतु गरीबी दूर करने का काम मोदी जी ने किया आज पूरे देश में लाभार्थी सम्मेलन हो रहा है जहा केन्द्र की योजना से लाभान्वित व्यक्ति बैठेहै 11 करोड़ 32 लाख किसानों को एक लाख 82 हजार करोड़ जो कि छत्तीसगढ़ सरकार के 2 वर्ष का बजट है मोदी जी ने दिया मोदी जी ने डीएपी खाद पर किसानों को 1200 ₹ की सब्सिडी दी मोदी जी ने 80% खाद किसानों को और 20% खाद व्यापारियों को दीया किंतु प्रदेश में भ्रष्टाचार पर 80% खाद्य व्यापारियों को और 20% खाद किसानों को दिया जा रहा है कांग्रेस सरकार में धान का एमएसपी ₹1360 प्रति क्विंटल था मोदी जी ने 7 वर्षों में ₹2060 अर्थात किसानों को कम समय मे 50% एम एस पी में वृद्धि करने वाली पहली सरकार है प्रदेश में कांग्रेस सरकार को अपना 25 सौ रुपए धान खरीदी का वादा पूरा करना चाहिए सरकार बनने के बाद मोदी जी ने ₹400 धान में वृद्धि की इस हिसाब से प्रदेश सरकार को किसानों को आज 2900 रु प्रति क्विंटल धान का भुगतान करना चाहिए सभी नेताओं ने केंद्र की योजनाओं को विस्तार पूर्वक आम जनता के बीच रखा 80 महिला व पुरुषों ने किया भाजपा में प्रवेश मोदी जी के कार्य व भारतीय जनता पार्टी के रीति नीति व सिद्धांतों से से प्रभावित होकर जिलेभर से 80 लोगों ने भाजपा में प्रवेश किया गुरुर से सेवानिवृत्त शिक्षक एवं सिन्हा समाज मंडलेश्वर चंदन सिन्हा ,पूर्व सरपंच बडभुम सहदेव हिडको दुर्गा बहरा से बसंत यादव, विष्णु तारम धोधोपुरी से रामस्वरूप साहू रामाधीन सिन्हा, बाबूलाल सिन्हा ,दाऊराम सिन्हा, भगोली राम सिन्हा लोहारा से बनऊ राम बहुत भंसारे सीताराम रावटे, खोरबहरा विश्वकर्मा ,भुवन पटेल ,लाला साहू ,दयालु राम कोठारी, बालोंद से गुरुवाराम साहू, आकाश कुमार ,भीखम साहू ,दुष्यंत साहू, अशोक कुमार ,हेमचंद, रेनू तांडव, घनश्याम साहू ,बालकृष्ण ,सुनील चंद्राकर, दीपक साहू, दुष्यंत साहू, हेमंत चंद्राकर ,लिखेन्द्र तांडव, संबलपुर से रमाबाई साहू ,सुखाम बाई, रात्रे, रेखा जोशी, आहिलिया बाई सोह्रदा बाई आदि आदि लोगों ने भाजपा प्रवेश किया इन सभी कार्यक्रमों में पूर्व विधायक प्रीतम साहू ,वीरेंद्र साहू, राजेंद्र राय, बालमुकुंद देवांगन ,वरिष्ठ नेता यशवंत जैन, यज्ञदत्त शर्मा, पवन साहू, देवेन्द्र जयसवाल, किशोरी साहू, छगन देशमुख, देवलाल ठाकुर ,जिला पदाधिकारी नरेश यादव ,संध्या भरद्वाज, सुशीला साहू ,ठाकुर राम चंद्रा कर, त्रिलोकी साहू राकेश छोटू यादव ,जिला मंत्री शरद ठाकुर, नरेश साहू ,संजय दुबे ,राधिका भारद्वाज, अनिता कुमेटी,आदित्य पिपरे, जितेंद्र साहू , तोमन साहू ,विक्रम ध्रुव, खेमलाल देवांगन, विकास जैन, कमलेश सोनी, सुरेंद्र देशमुख, पुष्पेंद्र चंद्राकर, होरीलाल रावटे, किर्तिका साहू, मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू ,सुरेश निर्मलकर, कौशल साहू ,टिनेश्वर बेल, गोविंद वाधवानी,दुष्यन्त सोनवानी, प्रणेश जैन, शाहिद खान, शिव धर्मगुडे,लोकेश श्रीवास्तव राजीव शर्मा, संजय साहू एकांत पवार,गिरते गुप्ता, अब्दुल इब्राहिम ,हेमंत सोन कर ,चमन लाल साहू, जगदीश देशमुख , जयंत विश्वकर्मा ,यादराम साहू ,पुष्पा बघेल, खिलेश्वरी साहू दिपावली साहू, चेमन देशमुख , ईशा प्रकाश साहू ,रामसाय साहू , रमेश सोनवानी, दानेश्वर मिश्रा, दुर्जन साहू ,विनोद गिरी गोस्वामी, वीरेंद्र साहू, संतोष कौशिक, नरेंद्र सोनवानी ,दारा सिंह, विश्वास गुप्ता आदि सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद