अधीक्षक एवं कलेक्टर जिला बालोद के द्वारा नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान’’ का किया प्रारंभ एवं  अखिल भारतीय भुतपूर्व सैनिक सेवा परिषद् के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकालकर नशे से दूर रहने के लिए आम नागरिक को किया गया जागरूक।

अधीक्षक एवं कलेक्टर जिला बालोद के द्वारा नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान’’ का किया प्रारंभ एवं  अखिल भारतीय भुतपूर्व सैनिक सेवा परिषद् के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकालकर नशे से दूर रहने के लिए आम नागरिक को किया गया जागरूक।
अधीक्षक एवं कलेक्टर जिला बालोद के द्वारा नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान’’ का किया प्रारंभ एवं  अखिल भारतीय भुतपूर्व सैनिक सेवा परिषद् के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकालकर नशे से दूर रहने के लिए आम नागरिक को किया गया जागरूक।

 

अधीक्षक एवं कलेक्टर जिला बालोद के द्वारा नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान’’ का किया प्रारंभ एवं  अखिल भारतीय भुतपूर्व सैनिक सेवा परिषद् के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकालकर नशे से दूर रहने के लिए आम नागरिक को किया गया जागरूक।

बालोद :-दिनांक 12.06.2022 पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर जिला बालोद के द्वारा नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान’’ का प्रारंभ किया गया।

 बालोद पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव ने नशा से दुर रहने की दिलाई शपथ।

 बालोद पुलिस एवं अखिल भारतीय भुतपूर्व सैनिक सेवा परिषद् के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकालकर नषे से दूर रहने के लिए आम नागरिक को किया गया जागरूक।

 बालोद पुलिस द्वारा दिनांक 12.06.2022 से 26.06.2022 तक जिले के सभी थानों में भी ‘‘नशे से आजादी पखवाड़ा’’ कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन।

 बालोद पुलिस द्वारा पॉम्पलेट बॉटकर लोगो को नषे से दूर रहने के लिये अपील किया गया। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव जिला बालोद के निर्देषन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्षन एवं उप पुलिस अधीक्षक बोनीफॉस एक्का के पर्यवेक्षण में तथा यातायात प्रभारी निरीक्षक दिलेष्वर चंद्रवंषी के नेतृत्व में आज दिनांक 12.06.2022 से 26.06.2022 तक ‘‘नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान’’ कार्यक्रम का अयोजन यातायात कार्यालय बालोद के सामने किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय भुतपूर्व सैनिक गुरूर व करहीभदर के छात्र-छात्राओं लगभग 250 की संख्या में, बालोद पुलिस स्टॉफ के साथ मिलकर रैली निकाली गई पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद द्वारा हरी झंण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। रैली यातायात कार्यालय बालोद से प्रारंभ होकर घड़ी चौक, सदर बाजार, हलधर चौक, मधु चौक होते हुए पुनः यातायात कार्यालय बालोद के सामने समाप्त हुई। रैली समाप्त पष्चात् नषे से आजादी पखवाड़ा अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर जनमेजय महोबे ने अपने संबोधन में कहा कि, किसी भी देष का भविष्य और तरक्की युवाओं पर टिकी होती है देष की युवा पीढ़ि अगर गलत रास्ते में चला जाएं तो निष्चित तौर पर देष का भविष्य अधंकार में चला जाता है। नषे के कारण इंसान सही और गलत का फर्क भुल जाता है। युवा वर्ग एवं आम नागरिकों को नषे से दूर रहने की सलाह दिया गया। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव द्वारा अपने संबोधन में नशे की शुरूआत पहले मजे और मित्रो के साथ जष्न से होती है धीरे धीरे नशे के अंधकार जाल में फंसता चला जाता है और अततः उसे कभी निकल नहीं पाता वह अपने जीवन के सारे लक्ष्य से दूर होता चला जाता है और नषेड़ी जीवन की तरह अग्रसर हो जाता है। और अपने परिवार से मानसिक और जज्बाती तौर से कोसे दूर चला जाता है जो लोग नशे की लत में पढ़ जाते है उन्हे लगता है कि नषा करके उसके सारे दुखों पर पूर्ण विराम लग जाएंगा किन्तु वास्तव में यह सोच गलत है लोग अपने दुखों को भुलने के लिए शराब का सहारा लेते है जिससे न उसका भला होता है न परिवार का न समाज का तथा आम जनता से नषे से दूर रहने की अपील किया गया बाद कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं गणमान्य नागरिकों को नषे से दूर रहने के लिए शपथ दिलाई गयी। साथ ही बताया गया कि यह कार्यक्रम का आयोजन थाना स्तर पर भी लगातार रैलियां, सेमिनार, कार्यषाला के माध्यम से आयोजित किा जाएंगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रज्ञा मेश्राम ने अपने संबोधन में बताया युवा वर्ग नषे को अपनी शान समझते है शराब, बीड़ी, गुटखा, तंबाखु का नषा करते है, उनकी हर खुषी एवं गम की पार्टी नषे के बिना अधुरी है उन्हे यह समझ नहीं आता की आगे चलकर नषा उनके लिए हानिकारक एवं जानलेवा हो सकती है। आजकल के युवा वर्ग बीड़ी, सिगरेट, तंबाकु, खुटका, अन्य नषीली टैबलेट व दवाईयां का सेवन करते जिससे अर्थिक नुकसान के साथ-साथ स्वास्थ्य में भी बुरा असर करता है। कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद् के अध्यक्ष नंद किषोर साहू, तोरण सिन्हा, सउनि सुदंर सिंह मंडावी व यातायात स्टॉफ उपस्थित रहें। नोटः-बालोद पुलिस द्वारा इस वर्ष 2022 में शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले कुल 28 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर माननीय न्यायाल पेष किया गया जिसमें 2,19,000 रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया है।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद