समाज के हर दायित्व का निर्वहन पूरे ईमानदारी के साथ करते रहूंगा--कुंवर सिंह निषाद नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष।।

समाज के हर दायित्व का निर्वहन पूरे ईमानदारी के साथ करते रहूंगा--कुंवर सिंह निषाद नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष।।
समाज के हर दायित्व का निर्वहन पूरे ईमानदारी के साथ करते रहूंगा--कुंवर सिंह निषाद नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष।।
समाज के हर दायित्व का निर्वहन पूरे ईमानदारी के साथ करते रहूंगा--कुंवर सिंह निषाद नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष।।

समाज के हर दायित्व का निर्वहन पूरे ईमानदारी के साथ करते रहूंगा--कुंवर सिंह निषाद नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष।।

रिपोर्ट- गोलू कैवर्त

बलौदाबाजार//छत्तीसगढ़ निषाद समाज केंद्रीय समिति कोहका भिलाई में 12 जून रविवार को छत्तीसगढ़ निषाद समाज प्रदेश संगठन का चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से निर्विघ्न तरीके से चुनाव अधिकारियों के बेहतरीन चुनाव व्यवस्था से हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुए।इस चुनाव में 43 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अलग अलग पदों के लिए भाग्य आजमाए थे।प्रदेश अध्यक्ष के लिए कुंवर सिंह निषाद लोकप्रिय एवं जनहितैषी विधायक गुंडरदेही विधानसभा भी चुनाव मैदान में उतरे थे।स्वजातीय मतदाताओं ने एक बार फिर विधानसभा चुनाव की तरह ही सामाजिक चुनाव में कुंवर सिंह निषाद को बहुमूल्य वोट देकर विजयी बनाकर आशीर्वाद दिये।कुंवर सिंह निषाद अपने व्यक्तिगत छवि के चलते हर किसी के मन मे विश्वास बनाने में सफल हुए हैं।विधायक होने के नाते भी वह हमेशा जन सरोकार के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और सभी के सुख दुःख में हमेशा सराहनीय योगदान देते आ रहे हैं।गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ निषाद समाज प्रदेश संगठन चुनाव में हर जिले से स्वजातीय मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग चुनाव में किये।चुनाव जीतने के बाद कुंवर सिंह निषाद ने बलौदाबाजार जिले के पत्रकार  cgnewsplus24 के जिला ब्यूरो गोलू कैवर्त से चर्चा करते हुए बताया कि स्वजातीय जनों ने चुनाव में अपना कीमती वोट देकर चुनाव में विजयी बनाए इसके लिए सभी मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं का धन्यवाद, आभार है।मतदाताओं भाइयों, बहनों ने जो मुझ पर विश्वास जताया है उस पर हमेशा खरा उतरेंगे, समाज को विकसित समाज के श्रेणी में ले जाने के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे।युवाओं एवं बेरोजगारो को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास करते रहेंगे ।शासन की योजनाओं का लाभ सामाजिक लोगों को मिले इसके लिए वह सदैव काम करते रहेंगे की बात कहा।आगे यह भी कहा कि सामाजिक चुनाव में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वालो का पुनः हार्दिक धन्यवाद, आभार है।चुनाव जीतने की सूचना मिलने पर रायपुर महानगर की महिला इकाई से मीना निषाद,जयंती निषाद,राधिका निषाद, संगीता निषाद, पूर्णिमा निषाद, सुमन निषाद, लता निषाद, किरण निषाद, रूखमणी कैवर्त, माया निषाद, कविता निषाद, मनीषा निषाद, अनिता निषाद ,हेमलता निषाद, एवं पुरुष इकाई मुकेश निषाद,गिरिराज निषाद बसन्त निषाद, रवि निषाद,नारद निषाद ,शोभित निषाद, लोकेश निषाद,पत्रकार गोलू कैवर्त ,गणेश कैवर्त, नन्द कुमार निषाद, राजेश निषाद, सुरेश कैवर्त, मोहन कैवर्त,लक्ष्मण कैवर्त, शिव कैवर्त, कमल कैवर्त, कमलेश कैवर्त, नीरेंद्र कैवर्त, रतिराम कैवर्त, राजकुमार कैवर्त, अनिल कैवर्त, सहित तमाम सामाजिक लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए फूल माला से निर्वाचित अध्यक्ष का उत्साह अंदाज में स्वागत किये।

क्रमशः अगला खबर