बाल्को और जेएसपीएल के खिलाफ सुश्री बर्मन ने खोला मोर्चा, लगाए हजारों करोड़ रुपये के विद्युत शुल्क चोरी का आरोप

बाल्को और जेएसपीएल के खिलाफ सुश्री बर्मन ने खोला मोर्चा,  लगाए हजारों करोड़ रुपये के विद्युत शुल्क चोरी का आरोप
बाल्को और जेएसपीएल के खिलाफ सुश्री बर्मन ने खोला मोर्चा,  लगाए हजारों करोड़ रुपये के विद्युत शुल्क चोरी का आरोप

बाल्को और जेएसपीएल के खिलाफ सुश्री बर्मन ने खोला मोर्चा, लगाए हजारों करोड़ रुपये के विद्युत शुल्क चोरी का आरोप

बालोद। जनपद पंचायत गुणडरदेही की तेज-तर्रार युवा नेत्री जनपद सदस्य सुश्री सीमा संध्या बर्मन ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ शासन उर्जा विभाग, संचालक उद्योग संचालनालय रायपुर एवं मुख्य विद्युत निरीक्षक छत्तीसगढ़ द्वारा औद्योगिक नीति 2001-2006 के अंतर्गत 15 वर्षों का मेसर्स भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड, पोस्ट ऑफिस- बाल्को नगर, जिला- कोरबा (छ०ग०) को विद्युत शुल्क के भुगतान से 5 हजार करोड़ रूपये का छूट दिया गया है तो वहीं मेसर्स जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड, यूनिट-2 पोस्ट ऑफिस- पतपाली तह.-रायगढ़, जिला - रायगढ़ (छ.ग.) को 2x25 MW टी.जी. सेट पर विद्युत शुल्क के भुगतान का भी छूट दिया गया है। जबकि दोनों बड़ी कंपनियों के विद्युत शुल्क में छूट संबंधित आवेदन को पूर्व में भी सक्षम प्राधिकारी द्वारा खारिज किया जा चुका है फिर भी उन्हीं अधिकारियों व कार्यालयों द्वारा अचानक छूट कैसे दिया गया है। इससे प्रदेश को लगभग पांच-छ: हजार करोड़ रुपये का सीधा राजस्व में नुकसान हुआ है,यह वास्तव में गंभीर और चिंतनीय विषय है। पूर्व में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विद्युत शुल्क के बकायादारों का विद्युत आपूर्ति बंद कर कनेक्शन काटने का भी आदेश जारी किया था जिसका पालन नहीं किया गया है जबकि दोनों कंपनी दसकों से बकायादारों की सूची में शामिल है और जहां वर्ष 2009 में पावर प्लांट के चिमनी गिरने जैसी दुर्घटना से 40 लोगों की मृत्यु हुई थी और जांच आयोग ने भी दुर्घटना का दोषी मेसर्स भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड को माना था उसे फिर भी छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक नीति के तहत 5 हजार करोड़ रुपए का विद्युत शुल्क में छूट देना समझ से परे है जबकि नियमानुसार वह छूट के लिए पात्र भी नहीं है। कारणों को जानने के लिए उन्होंने कार्यालय मुख्य विद्युत निरीक्षक व उद्योग संचालनालय रायपुर से सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्रकरणों से संबंधित नस्ती की छायाप्रति सहित जानकारी मांगी है और सुश्री बर्मन का कहना है कि यदि जानकारी में विभाग के अधिकारियों द्वारा षड्यंत्र कर नियमविरूद्ध तरीकों से कंपनियों को फायदा पहूंचाने के उद्देश्य से विद्युत शुल्क में छूट देने की पुष्टि होती है तो वे छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के समक्ष प्रकरण को रखते हुए दोषियों पर कार्यवाही करने तथा अविलम्ब विद्युत आपूर्ति बंद कर कंपनियों से छूट की राशि वसूल करने का लेख करेंगी। विदित हो कि सुश्री सीमा संध्या बर्मन द्वारा क्षेत्र के विकास सहित जनहितकारी कार्यों में बढ़चढ़कर आगे आने के साथ-साथ शासन-प्रशासन में हो रहे भ्रष्टाचार व निष्क्रिय अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ निरंतर आवाज बुलंद किया जाता रहा है जिसके कारण वे अपने निर्वाचन क्षेत्र के अलावा बालोद जिले की लोकप्रिय नेताओं में शुमार है।

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिये

[email protected]

सम्पर्क

मो-7089094826

      9302694826

 

 

क्रमशः अगला ख़बरों पर