छत्तीसगढ़ पुलिस की नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान के शुभांरभ के दिन से नशे के कारोबार करने वालो पर कड़ी नजर और कार्यवाही

छत्तीसगढ़ पुलिस की नशे  से आजादी पखवाड़ा अभियान के शुभांरभ के दिन से नशे के कारोबार करने वालो पर कड़ी नजर और कार्यवाही
छत्तीसगढ़ पुलिस की नशे  से आजादी पखवाड़ा अभियान के शुभांरभ के दिन से नशे के कारोबार करने वालो पर कड़ी नजर और कार्यवाही

छत्तीसगढ़ पुलिस की नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान के शुभांरभ के दिन से नशे के कारोबार करने वालो पर कड़ी नजर और कार्यवाही 

 

पुलिस अधीक्षक बालोद के निर्देशन में थाना राजहरा में नशे के कारोबार करने वालो पर ताबडतोड़ कार्यवाही। 

साइबर सेल टीम बालोद एवं थाना राजहरा की संयुक्त कार्यवाही।

अवैध कारोबार करने वालो पर बालोद पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी। 

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज, दुर्ग बी.एन मीणा के निर्देशन पर पुलिस कप्तान बालोद जितेन्द्र कुमार यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की व उप पुलिस अधीक्षक राजेश बागडे के पर्यवेक्षण में थाना राजहरा में अवैध शराब ब्रिकी की सूचना पर साइबर सेल बालोद एवं थाना राजहरा की संयुक्त टीम के द्वारा रेड कार्यवाही किया गया जिसमें आरोपी अमित कुमार भारद्वाज पिता अषोक भारद्वाज उम 29 साल पता राजहरा एवं राम प्रसाद मलिक पिता स्व बिजली मलिक उम्र 42 साल पता राजहरा के कब्जे से 10 बॉटल किंगफिसर बियर, 01 बॉटल सिम्बा कंपनी का ,बुम कंपनी का 04 बॉटल, एलीफैंट कंपनी का 21 बॉटल , मैकडावेल नम्बर वन व्हिस्की 35 पौव्वा, गोवा अंग्रेजी शराब 16 पौव्वा एवं 49 पौव्वा ,01 बॉटल देशी प्लेन शराब व नगदी 2000 रूपये नगदी बरामद किया गया जिस पर थाना राजहरा में अपराध क्रमांक-206/2022 धारा- 34(2) भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। एवं आरोपी हेमंत कुमार पिता शिशुपाल मरकाम उम्र 31 साल पता धनगांव के कब्जे से 50 पौव्वा देषी प्लेन शराब किमती 4000 रूपये बरामद कर थाना राजहरा में अपराध क्रमांक-205/2022 धारा- 34(2) भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। 

उक्त रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी राजहरा श्री अरूण नेताम , प्रभारी साइबर सेल दिलेश्वर चंद्रवंशी , सउनि लक्ष्मण नौरंगे, सउनि सूरज साहू, प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र , आरक्षक पूरन देवांगन, संदीप यादव, विवेक शाही ,आकाष दुबे, अरूण शर्मा, संजय चेलक, भुनेष्वर यादव , संजीत विष्वास, ओमप्रकाष ,सारदुल का सराहनीय भूमिका रहा। 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए 

[email protected] 

संपर्क 

मो:

7089094826

9302694826 

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप 

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus