CC रोड की गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल एक माह के भीतर ही पड़ गया दरार...खबर में जानिये

CC रोड की गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल एक माह के भीतर ही पड़ गया दरार...खबर में जानिये
CC रोड की गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल एक माह के भीतर ही पड़ गया दरार...खबर में जानिये

CC रोड की गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल एक माह के भीतर ही पड़ गया दरार...खबर में जानिये

बालोद//जिले के गुंडरदेही ब्लाक मुख्यालय से छह किलोमीटर दूर ग्राम देवरी क के वार्ड क्रमांक दो में सीसी रोड का निर्माण कराया गया था। इस कार्य को पूरा किए एक माह भी नहीं हुआ है और सड़क में दरारे पड़ गई है। इतना ही नहीं कई जगह धस गई है। सीसी रोड के निर्माण कार्य को देखते हुए ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए गुणवत्ताहीन सड़क बनाए जाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि इसमें लापरवाही बरती गई है। शासन के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। ठेकेदार की के लापरवाही से रोड ठीक से बन नहीं पाया है।वार्ड पंच हेमलाल बंजारे ने कहा सीसी रोड का कार्य गुणवत्ता की अनदेखी की गई है, क्योंकि अभी से रोड में दरारे और धसने लगी है। रोड को बने अभी 22 दिन पूरा तक नहीं हुआ है ऐसा हाल है तो आगे का पता नहीं। कुशल साहू ने कहा सीसी रोड को पकाने के लिए पानी नहीं डाला गया। जो भी डाला गया है वह आसपास के रहवासियों ने डाला गया। देवरी सरपंच ने कहा कि गली में पानी निकासी के लिए पाइप डाला गया है। उसके बाद सीसी रोड का काम किया गया। मिट्टी सही से जमी नहीं होने व ढलाई करने के कारण दरारे आ गई है। वहीं, पानी डालने की जवाबदारी ठेकेदार की थी। हा मैं मानता हूं कि वहा पर आसपास के रहने वालों ने पानी डालने में सहयोग किया था। 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए 

[email protected] 

संपर्क 

मो:

7089094826

9302694826 

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप 

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus