अवैध रूप से शराब, गांजा की तस्करी को रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक नवीन बोरकर ने शराब तस्कर को पकड़ कर की आबकारी एक्ट तहत  कार्यवाही

अवैध रूप से शराब, गांजा की तस्करी को रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक नवीन बोरकर ने शराब तस्कर को पकड़ कर की आबकारी एक्ट तहत  कार्यवाही
अवैध रूप से शराब, गांजा की तस्करी को रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक नवीन बोरकर ने शराब तस्कर को पकड़ कर की आबकारी एक्ट तहत  कार्यवाही

 

अवैध रूप से शराब, गांजा की तस्करी को रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक नवीन बोरकर ने शराब तस्कर को पकड़ कर की आबकारी एक्ट तहत  कार्यवाही

 

    बालोद ,..दिनांक 18/06/2022 अवैध रूप से शराब, गांजा की तस्करी को रोकने हेतु पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज बी. एन. मीणा के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद प्रज्ञा मेश्राम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद बोनिपाश एक्का के पर्यवेक्षण | थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक नवीन बोरकर के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विशेष टीम तैयार किया गया। दिनांक 18/06/2022 को पेट्रोलिंग करते समय सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति थैला में अधिक मात्रा में शराब रखकर शराब बिक्री करने की सूचना पर ग्राम पड़कीभाट में घेराबंदी कर पकड़ने पर संदेही का नाम पता पुछने पर अपना नाम महेन्द्र कुमार माण्डले पिता जसवंत माण्डले उम्र 41 साल ग्राम पड़कीभाट थाना व जिला बालोद जिसके कब्जे से देशी प्लेन शराब कुल 98 नग कुल 17.640 ब्लक लीटर कीमती 7,840 रू. एवं बिक्की रकम 240 रू को बरामद कर अप.क्र 281 / 22 धारा 34 (2) 59 (ए) आबकारी एक्ट कायम किया कर रिमाण्ड पर भेजा गया है एवं पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया ।

 रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद