कलेक्टर ने जिला ग्रंथालय सहित विभिन्न शासकीय कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण नगर के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

कलेक्टर ने जिला ग्रंथालय सहित विभिन्न शासकीय कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण नगर के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में व्यवस्थाओं का लिया जायजा
कलेक्टर ने जिला ग्रंथालय सहित विभिन्न शासकीय कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण नगर के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

 

कलेक्टर ने जिला ग्रंथालय सहित विभिन्न शासकीय कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण नगर के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

बालोद :- कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने कल शाम जिला मुख्यालय स्थित जिला ग्रंथालय, विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र, जल संसाधन कार्यालय, कोविड वैक्सीनेशन सेंटर, लोक निर्माण विभाग कार्यालय और जिला पंजीयक व उप पंजीयक कार्यालय का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया।

उन्होंने तांदुला जलाशय के समीप तैयार किए जा रहे पर्यावरण पार्क और तांदुला जलाशय में पर्यटन को बढ़ावा देने स्थल का अवलोकन किया।

कलेक्टर ने जिला ग्रंथालय में निरीक्षण कर वहाॅ विभिन्न प्रकार की पुस्तकों की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने वहाॅ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं से चर्चा की। युवाओं ने बताया कि लाइब्रेरी सप्ताह में सिर्फ 05 दिन ही कार्यालयीन दिवस में संचालित होता है तथा लाईबे्ररी खुलने का समय प्रातः 10 से शाम 05 बजे तक है, जिससे उन्हें वहाॅ अध्ययन करने में कम समय मिलता है। अध्ययनरत युवाओं ने कलेक्टर से कहा कि वे लाईब्रेरी के संचालन का दिन व समय में वृद्धि करने की माॅग की। कलेक्टर ने युवाओं की माॅग को गंभीरतापूर्वक लेते हुए लाईबे्ररी का संचालन सप्ताह में प्रतिदिन व खुलने का समय प्रातः 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। जिस पर युवाओं ने कलेक्टर के प्रति काफी आभार व्यक्त किया। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने राजीव गाॅधी शिक्षा मिशन के तहत् संचालित विकासखण्ड स्त्रोत समन्वय केन्द्र का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने वहाॅ विभिन्न कक्षों में रखे गए अनुपयोगी सामानों को हटाकर, सुव्यवस्थित कर उपयोग में लाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर ने कार्यालय जल संसाधन विभाग, कार्यालय लोक निर्माण विभाग और कार्यालय जिला पंजीयक व कार्यालय उप पंजीयक का निरीक्षण कर वहाॅ कार्यरत् स्टाॅफ की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में पंजीयों का संधारण व्यवस्थित रूप से करें। कार्यालय में साफ-सफाई बनाए रखें। कलेक्टर ने कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया और प्रतिदिन किए जाने वाले वैक्सीनेशन की जानकारी ली। उन्होंने वहाॅ पानी, बिजली, बैठक, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने तांदुला जलाशय के समीप स्थित पर्यावरण पार्क में किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने जलाशय क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने स्थल का अवलोकन किया और पर्यटकों हेतु सुविधाओं के विस्तार के लिए तैयार किए गए कार्ययोजना पर चर्चा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव, वनमण्डलाधिकारी आयुष जैन, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ.रेणुका श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद