सेना में नौकरी लगाने के नाम पर लाखो रूपये की धोखाधडी करने वाले आरोपी को पकड़ने में बालोद पुलिस को मिली सफलता 2. आरोपी को दिल्ली से लाकर किया गया गिरफ्तार

सेना में नौकरी लगाने के नाम पर लाखो रूपये की धोखाधडी करने वाले आरोपी को पकड़ने में बालोद पुलिस को मिली सफलता 2. आरोपी को दिल्ली से लाकर किया गया गिरफ्तार
सेना में नौकरी लगाने के नाम पर लाखो रूपये की धोखाधडी करने वाले आरोपी को पकड़ने में बालोद पुलिस को मिली सफलता 2. आरोपी को दिल्ली से लाकर किया गया गिरफ्तार

 

सेना में नौकरी लगाने के नाम पर लाखो रूपये की धोखाधडी करने वाले आरोपी को पकड़ने में बालोद पुलिस को मिली सफलता 2. आरोपी को दिल्ली से लाकर किया गया गिरफ्तार

बालोद :- सेना की वर्दी पहनकर सेना की तैयारी कर रहे भोले-भाले बेरोजगारों को सेना में नौकरी लगाने का झांसा देकर पैसा लेकर करता था धोखाधड़ी। आरोपी 1. पवन कुमार पिता मोतीलाल चौधरी उम्र 31 साल पता ए / 158 डॉक्टर अम्बेडकर कॉलोनी •छतरपुर न्यू दिल्ली 110074 थाना महरौली जिला साउथ दिल्ली (दिल्ली) प्रार्थी मोहन कुमार साहू पिता आनंद राम साहू उम्र 43 साल पता केकतीपारा कोटतरा थाना चारामा जिला कांकेर (छ.ग.) ने लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके पुत्र राहुल कुमार साहू को आरोपी 1. अर्चना गोस्वामी 2 पवन गोस्वामी 3 अभिषेक गोस्वामी के द्वारा भारतीय सेना में नौकरी लगाने के नाम से फर्जी ज्वाईनिंग लेटर देकर 7.50,000 / रूपये कि धाखाधडी करने की रिपोर्ट पर थाना गुरूर में अपराध कमांक 317/ 22 धारा 420, 467, 468, 471,34 भादवि कायम कर विवेचना में लेकर गंभीर अपराध की सूचना वरिष्ठ अधिकारीयो को दी गई।

जिसे पुलिस अधीक्षक बालोद द्वारा तत्काल संज्ञान में लेकर पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग बी०एन० मीणा के निर्देश प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रज्ञा मेश्राम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गुरूर  राजेश कुमार बागडे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गुरूर डॉ० भानूप्रताप साव व प्रभारी पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर उप० निरी० शिशिर पाण्डेय के नेतृत्व में सायबर सेल बालोद व पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर स्टाफ की स्पेशल टीम गठित कर आरोपी के पता तलाश हेतु स्पेशल टीम दिल्ली रवाना किया था प्रकरण के आरोपी पवन कुमार का पता तलाश कर दिल्ली के महरौली इलाके से मिलने पर आरोपी को दिल्ली से अपने हिरासत में लेकर पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर थाना गुरूर जिला बालोद (छ.ग.) लाकर आरोपी से बारीकी से पूछताछ करने पर, आर्मी में भर्ती कराने हेतु प्रार्थी के पुत्र राहुल कुमार साहू से अपने अन्य साथीयो के साथ मिलकर जूर्म करना स्वीकार किया व बताया कि अर्चना गोस्वामी, अभिषेक गोस्वामी के कहने पर आर्मी मैन बनकर पीडित को विश्वास दिलाकर झासे में लेकर आर्मी में नौकरी लगाने के नाम पर रकम लेना एवं घटना समय में पहने हुए आर्मी के वर्दी को तथा एनसीसी का "सी सर्टीफिकेट की फोटोकापी को आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया है। आरोपी द्वारा ने आर्मी / लोक सेवक का वर्दी धारण कर प्रतिरूपण कर धोखाधड़ी करने से प्रकरण में धारा 140,171 भादवि जोडा गया है। संकलित तथ्यों एवं साक्ष्यो के आधार पर आरोपी पवन कुमार पिता मोतीलाल चौधरी उम्र 31 साल पता ए / 158 डॉक्टर अम्बेडकर कॉलोनी छतरपूर न्यू दिल्ली 110074 थाना महरौली जिला साउथ दिल्ली (दिल्ली) के द्वारा अपराध धारा का घटना घटित करना पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तारी का कारण बताकर दिनांक 09.07.22 के 23.00 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण के अन्य तीन आरोपीयो का पता तलाश जारी है।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद