बालोद पुलिस एवं राजस्व विभाग  द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न ग्रामो में जनदर्शन / जन चौपाल में लोगों की समस्या व शिकायत के संबंध में ग्राम स्तर पर रखा गया बैठक

बालोद पुलिस एवं राजस्व विभाग  द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न ग्रामो में जनदर्शन / जन चौपाल में लोगों की समस्या व शिकायत के संबंध में ग्राम स्तर पर रखा गया बैठक
बालोद पुलिस एवं राजस्व विभाग  द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न ग्रामो में जनदर्शन / जन चौपाल में लोगों की समस्या व शिकायत के संबंध में ग्राम स्तर पर रखा गया बैठक

 

बालोद पुलिस एवं राजस्व विभाग  द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न ग्रामो में जनदर्शन / जन चौपाल में लोगों की समस्या व शिकायत के संबंध में ग्राम स्तर पर रखा गया बैठक

 

बालोद :- मुख्यमंत्री की मंसा अनुरूप पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज बी. एन. मीणा के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में,

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद प्रज्ञा मेश्राम पर्यवेक्षण एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद बोनीफास एक्का के पर्यवेक्षण में, निरीक्षक नवीन बोरकर थाना प्रभारी बालोद एवं अनुविभागीय अधिकारी बालोद गंगाधर वाहिले तहसीलदार बालोद परमेश्वर मण्डवी व न्याब तहसीलदार बालोद चांदनी देवागंन राजश्री पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस एवं राजस्व विभाग के एक संयुक्त रूप से

दिनांक 16/07/2022 दिन शनिवार को ग्राम भेड़िया नवागांव व 17/07/2022 दिन रविवार को ग्राम डेगरापार एवं दरबारी नवागांव में जनदर्शन / जन चौपाल के तहत लोगों की समस्या व शिकायत के संबंध में ग्राम स्तर पर मिटिंग रखा गया था जिसमें आम जनता की समस्या का ध्यान में रखते हुऐ तत्काल समस्या को सुनकर कर मौके पर समस्या का निराकरण सायबर जागरूकता, यातायात जागरूकता लाने, अवैध शराब बिक्री एवं तस्करी, शराब खोरी, गांजा की तस्करी, जुआ सट्टा का कारोबार करने वाले के विरूद्ध अंकुश लगाने एवं जन प्रतिनिधी एवं गणमान्य नागरिक के उपस्थिति में लोगो को समझाईस दिया गया,।

किसी भी प्रकार की घटना की सूचना देने थाना बालोद का सरकारी मोबाईल नम्बर 9479192038 एवं कट्रोल रूम मोबाईल नम्बर 9479191160 को नोट कराया गया, गांव वालो ने संध्या पेट्रोलिंग अवश्यकता होना बताया और डी. ए. पी. उर्वरक खाद की अपूर्ति की कमी होना बताये।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद