उचित मूल्य की दुकानो में समुचित मात्रा में खाद्यानों की भण्डारण सुनिश्चत की जाए-कलेक्टर डाॅ.सिंह समय-सीमा की बैठक में खाद्य एवं संबंधित विभाग के अधिकारियो को दिए निर्देश

उचित मूल्य की दुकानो में समुचित मात्रा में खाद्यानों की भण्डारण सुनिश्चत की जाए-कलेक्टर डाॅ.सिंह समय-सीमा की बैठक में खाद्य एवं संबंधित विभाग के अधिकारियो को दिए निर्देश
उचित मूल्य की दुकानो में समुचित मात्रा में खाद्यानों की भण्डारण सुनिश्चत की जाए-कलेक्टर डाॅ.सिंह समय-सीमा की बैठक में खाद्य एवं संबंधित विभाग के अधिकारियो को दिए निर्देश

 

उचित मूल्य की दुकानो में समुचित मात्रा में खाद्यानों की भण्डारण सुनिश्चत की जाए-कलेक्टर डाॅ.सिंह समय-सीमा की बैठक में खाद्य एवं संबंधित विभाग के अधिकारियो को दिए निर्देश

बालोद ::-- कलेक्टर डाॅ.गौरव कुमार सिंह ने वर्षा ऋतु के दौरान जिले के किसी भी व्यक्ति को खाद्यानों की कमी की समस्या से जूझना न पड़े इसके लिए जिले के सभी शासकीय उचित मूल्य के दुकानो में समूचित मात्रा में खाद्यानों की भण्डारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हंै। उन्होनें जिले के सभी गांवो में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु जरूरी उपाय करने को कहा है।

कलेक्टर डाॅ. सिंह आज कलेक्टोरेट बालोद के सभाकक्ष में आयोजित सप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में खाद्य एवं संबंधित विभाग के अधिकारियाों को उक्ताशय के निर्देश दिए है।

कलेक्टर ने अगस्त और सितम्बर माह के लिए समूचित मात्रा में खाद्यान का भण्डारण सुनिश्चित करने तथा सभी ग्राम पंचायतो में जरूरतमंद लोगो के मदद हेतु 2 क्विंटल चांवल सुरक्षित रखने के निर्देश भी दिए। बैठक मंे पुलिस अधिक्षक श्री जितेन्द्र कुमार यादव,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव,एडीएम श्री योगेन्द्र श्रीवास सहित जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियो के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने मौजूदा वर्षा ऋतु को देखते हुए बाढ़ एवं आपदा आदि उत्पन्न स्थिति से निपटने हेतु जिला प्रशासन द्वारा किए गए इंतजाम की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होनें बाढ़ एवं आपदा के बचाव हेतु स्थापित की गई कंटोल रूम को पूरी तरह से सक्रिय करने तथा इसके लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की डयूटी लगाने के निर्देश दिए है।

डाॅ. सिंह ने राजस्व अनुविभागीय अधिकारियो एवं जिला सेनानी नगर सेना से इसके लिए किए गए उपायो की जानकारी ली। कलेक्टर ने ग्राम स्तर पर पटवारी पंचायत सचिव एवं मैदानी स्तर के अधिकारी-कर्मचारियों के डयूटी लगाने के निर्देश दिए।

इसके अलावा उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में समुचित मात्रा में दवाईयो एवं डाक्टरो व चिकित्सा कर्मियांे की भी उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा। कलेक्टर ने राजस्व अनुविभागिय अधिकारियो को बाढ़-आपदा पीड़ितों के लिए तत्काल मुआवजा राशि स्वीकृत करने तथा सुरक्षा एवं बचाव के मुनादी आदि की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। डांॅ. सिंह ने अत्यधिक वर्षा एवं बाढ़ की स्थिति को देखते हुए संबंधित गांवो के स्कूलो एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों को बंद कराने के निर्देश दिए। बैठक मेें कलेक्टर ने सप्ताह में एक दिन पुलिस अधिक्षक के साथ अनुभाग मुख्यालय में उपस्थित रहकर कामकाज की समीक्षा करने तथा गांवो में पहंुचकर जनचैपाल लगाने की भी जानकारी दी। इस दौरान कलेक्टर ने उपसंचालक समाज कल्याण विभाग से शासकीय वृद्वा आश्रम के व्यव्स्थाओ के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंनंे वृद्वा आश्रम मेें जरूरी व्यव्स्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए। डांॅ सिंह ने सहायक संचालक कौशल विकास को जिला जेल के कैदियांे को स्वरोजगार मूलक योजनाओं के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए है। पुलिस अधिक्षक श्री जितेन्द्र कुमार यादव ने अधिकारियों से बाढ़ एवं आपदा प्रबंधन के कार्य में पुलिस विभाग से आवश्यक मदद के संबंध में जानकारी ली तथा इसके लिए हर संभव मदद उपलब्ध कराने की बात कही।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद