हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षा में इस बार भी जिले के झलमला की बेटी तनीषा पटेल ने  अपनी मेहनत और लगन के बदौलत  मेरिट लिस्ट में बनाई जगह

हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षा में इस बार भी जिले के झलमला की बेटी तनीषा पटेल ने  अपनी मेहनत और लगन के बदौलत  मेरिट लिस्ट में बनाई जगह
हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षा में इस बार भी जिले के झलमला की बेटी तनीषा पटेल ने  अपनी मेहनत और लगन के बदौलत  मेरिट लिस्ट में बनाई जगह

 

हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षा में इस बार भी जिले के झलमला की बेटी तनीषा पटेल ने  अपनी मेहनत और लगन के बदौलत  मेरिट लिस्ट में बनाई  जगह

 बालोद :-छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी और हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षा वर्ष 2022 के परीक्षा परिणाम की स्थाई प्रावीण्य सूची जारी कर दी है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा परिणाम 14 मई को जारी किया गया था। परीक्षा परिणाम जारी करते समय मंडल द्वारा अस्थाई प्रावीण्य सूची भी जारी की गई थी। हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षा में इस बार भी जिले के झलमला की बेटी तनीषा पटेल ने साबित कर दिया है कि वे किसी से मुकाबले में कम नहीं हैं। अपनी मेहनत और लगन के बदौलत तनीषा ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। मेधावियों की सूची में आठवें स्थान पर अपनी जगह बनाकर एक बार फिर साबित कर दिया है कि बालोद जिले में प्रतिभा की काेई कमी नहीं है। अपनी सफलता से तनीषा ने अपने जिले और स्कूल का नाम रोशन किया है। उनको बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। टॉप टेन में शामिल तनीषा का कहना है कि स्कूलिंग के साथ ही उसे कोचिंग का लाभ मिला। यह कामयाबी उनके माता-पिता के आर्शीवाद और गुरुजनों के मार्गदर्शन व कड़ी मेहनत का नतीजा है।

● आर्थिक तंगी को देकर मात, बढ़ाया मान ●

बिन मां-बाप की बेटी तनीषा ने प्रदेश की टॉप टेन सूची में आठवीं पायदान पर अपनी जगह बनाई है। तनीषा पटेल ने 94.80 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वह झलमला के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा है। परिजन बताते है कि तनीषा पर पिछले कुछ सालों में दुखों का पहाड़ टूट पढ़ा था। पांच साल पहले तनीषा के सिर से मां साया उठ गया। किसी तरह उसने खुद को संभाला, तो एक वर्ष पहले पिता भी साथ छोड़ कर स्वर्ग सिधार गए। मां-बाप के दुलार के बिना तनीषा काफी टूट गयी थी। तनीषा पढ़ने में शुरू से ही अव्वल थी।

● रंग लाया सामाजिक दायित्वों का निर्वहन, बेटी ने हासिल किए 94.80 फीसदी अंक ●

बिन मां-बाप की बेटी की प्रतिभा को देख अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए निजी कोचिंग क्लासेस चलाने वाले बालोद के रसायन विज्ञान ज्ञाता अखिलेश वर्मा ने तनीषा को निःशुल्क कोचिंग दी। गौरतलब हो कि अखिलेश वर्मा हर बच्चे की मदद के लिए तत्पर रहते हैं। कोरोना काल में कई बच्चे फीस नहीं दे सके, इसके बावजूद उनकी कोचिंग में कोई व्यवधान नहीं आया। तनीषा के अलावा भी कई बच्चे ऐसे हैं जो उनकी निजी कोचिंग में निःशुल्क पढ़ रहे हैं।

● प्रावीण्य सूची में बनाई जगह, पूरे क्षेत्र में ख़ुशी की लहर ●

हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में 94.80 प्रतिशत अंक लाकर तनीषा ने स्कूल का ही नाम नही बल्कि माता पिता के उन सपनों को भी साकार किया जिसे निजी कोचिंग क्लासेस संचालक अखिलेश वर्मा ने पंख लगाएं। तनीषा के स्थायी प्रावीण्य सूची में जगह बनाने पर उसके गुरूजनों के साथ साथ पूरे क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है। इस उपलब्धि पर भूपेश्वर नाथ योगी, रूपनारायण देशमुख, लोचन देशमुख, साकेत वर्मा, सुनील गुप्ता, छत्रपाल बघेल सहित अन्य शिक्षकों ने खुशी जताते हुए तनीषा पटेल को बधाई और सुखद भविष्य की शुभकामनाये दी है।

●मेहनत और लगन हो तो कुछ भी संभव ●

तनीषा को निःशुल्क कोचिंग क्लासेस देने वाले अखिलेश वर्मा ने बताया कि मेहनत और लगन हो तो कुछ भी संभव है। अपनी मेहनत और लगन के बूते जिले की बेटी तनीषा ने बारहवीं में 94.80 फीसदी अंक हासिल कर सबको चौंका दिया। आर्थिक संकट के साथ-साथ संघर्षों से भरे जीवन में बिना हारे वे आगे बढ़ते रही।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय