कोई भी पात्र व्यक्ति पेंशन योजना के लाभ लेने से वंचित न रहे-कलेक्टर डां सिंह समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश खनिज पदार्थो के अवैध खनन एवं परिवहन कर्ताओं के विरूद्व कड़ी कार्रवाई करने को कहा

कोई भी पात्र व्यक्ति पेंशन योजना के लाभ लेने से वंचित न रहे-कलेक्टर डां सिंह समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश खनिज पदार्थो के अवैध खनन एवं परिवहन कर्ताओं के विरूद्व कड़ी कार्रवाई करने को कहा
कोई भी पात्र व्यक्ति पेंशन योजना के लाभ लेने से वंचित न रहे-कलेक्टर डां सिंह समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश खनिज पदार्थो के अवैध खनन एवं परिवहन कर्ताओं के विरूद्व कड़ी कार्रवाई करने को कहा

 

कोई भी पात्र व्यक्ति पेंशन योजना के लाभ लेने से वंचित न रहे-कलेक्टर डां सिंह समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश खनिज पदार्थो के अवैध खनन एवं परिवहन कर्ताओं के विरूद्व कड़ी कार्रवाई करने को कहा

 

बालोद :- कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कहा कि शासन के द्वारा समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों के मदद हेतु पेंशन योजनाएं संचालित की जा रही है। डॉ सिंह ने कहा कि किसी भी स्थिति में कोई भी पात्र व्यक्ति पेंशन योजनाओं के लाभ लेने से वंचित नहीं होना चाहिए। उन्होनें अधिकारियों को सभी पात्र व्यक्तियों को पेंशन योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने हेतु जरूरी उपाय करने के निर्देश भी दिए। डॉ. सिंह आज कलेक्टोरेट बालोद के सभाकक्ष में आयोजित सप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में उक्ताशय के निर्देश दिए है। बैठक में डॉ. सिंह ने जिले में खनिज पदार्थो के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की स्थिति की समीक्षा करते हुए अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वाले के विरूद्व कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान वनमंडलाधिकारी श्री आयुष जैन, जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे। कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि किसी भी स्थिति में जिले में खनिज पदार्थों की अवैध खनन नहीं होनी चाहिए। उन्होंने इसकी रोकथाम हेतु संबंधित हल्का पटवारियों एवं पंचायत सचिवो की ड्यूटी लगाकर इसकी सतत् मानिटिरिंग कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में कलेक्टर ने आगामी 15 अगस्त को जिला मुख्यालय बालोद में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय बालोद के सरयू प्रसाद स्टेडियम में किया जायेगा। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को भव्य एवं गरिमामय समारोह के आयोजन हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिले के गौठानों में चल रहे गोबर खरीदी की कार्यो की भी समीक्षा की। डॉ. सिंह ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सक्रिय गौठानो में प्रतिदिन अनिवार्य रूप से गोबर की खरीदी सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि गौठानो के माध्यम से गोेबर की खरीदी करना शासन की विशेष प्राथमिकता में शामिल है, इस कार्य में लापरवाही बिल्कुल की बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कलेक्टर ने जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारियांे एवं सहायक संचालक कौशल विकास को गांव में निर्मित अटल व्यवसायिक परिसरों को चिन्हित कर मोबाईल रिपेयरिंग,सिलाई मशीन, ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण आदि युवाओं के लिए स्वरोजगार मूलक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए है। इसके अलावा उन्होंने यंहा पर ग्रामिणों को विभिन्न शासकीय योजनाआंे की जानकारी प्रदान करने हेतु सामान्य सूचना केन्द्र भी स्थापित करने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद