साइबर सेल व महिला बाल विकास इकाई बालोद द्वारा शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बेलोदा में किया गया साइबर क्राइम जागरुकता अभियान

साइबर सेल व महिला बाल विकास इकाई बालोद द्वारा शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बेलोदा में किया गया साइबर क्राइम जागरुकता अभियान
साइबर सेल व महिला बाल विकास इकाई बालोद द्वारा शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बेलोदा में किया गया साइबर क्राइम जागरुकता अभियान

 

साइबर सेल व महिला बाल विकास इकाई बालोद द्वारा शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बेलोदा में किया गया साइबर क्राइम जागरुकता अभियान

   बालोद :- आज दिनांक 29.08.2022 को साइबर सेल व महिला बाल विकास इकाई बालोद द्वारा शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बेलोदा में साइबर क्राइम जागरुकता अभियान के तहत कार्यक्रम किया गया। जिलाधीश गौरव कुमार, व पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन में लगातार जिले के विभिन्न स्कूलों में अवेयरनेस कार्यक्रम जारी है। इसी तारतम्य में H.S.S बेलोदा के छात्र छात्राओं को ऑनलाइन फ्रॉड से बचने, सोशल मीडिया एप्स साइट का उचित उपयोग, ऑन-लाइन गेमिंग, गलती से मालवेयर डाउनलोड करना, पहचान की चोरी, कम्प्यूटर या डिवाईस हैकिंग, मैसेंजर के जरिए अश्लील वीडियो कॉल कर ब्लैकमेलिंग, फ़ोटो मॉफिंग से बचने, व्हाट्सएप फेसबुक साइबर बुलिंग, ट्रोलिंग, एटीएम का सुरक्षित उपयोग किसी, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नं. सीवीवी नंबर, ओटीपी नंबर, शेयर नही करने, अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचने जैसे साइबर अपराधों से बचाव, जैसी महत्तवपूर्ण जानकारी साझा की जा रही है। साथ ही महिला एवं बाल अपराधो के संबंध में जानकारी, युवावस्था में होने वाली गलतियों के दुष्परिणाम व्यसन से दूर रहने व किशोर न्याय अधिनियम 2015 लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो एक्ट) मानव/बाल तस्करी 2012 के संबंध में जानकारी, सखी सेंटर महिलाओं की सुरक्षा संरक्षण, व घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के बारे में बताया जाकर शिक्षकों एवं स्कूली छात्र छात्राओं को जागरुक किया गया। उक्त कार्यक्रम में साइबर सेल बालोद से प्रधान आरक्षक रूम लाल चुरेंद्र, महिला एवं बाल विकास इकाई बाल संरक्षण अधिकारी नरेंद्र साहू, चाइल्ड लाइन समन्वयक वेद प्रकाश साहू, टीम मेम्बर शिव साहू एवं शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बेलोदा के शिक्षकगन, तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद