9 सितंबर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रायपुर सभा में बालोद के हजारों भाजपाई होंगे शामिल

9 सितंबर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रायपुर सभा में बालोद के हजारों भाजपाई होंगे शामिल
9 सितंबर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रायपुर सभा में बालोद के हजारों भाजपाई होंगे शामिल

 

9 सितंबर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रायपुर सभा में बालोद के हजारों भाजपाई होंगे शामिल

बालोद :-भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के 3 साल बाद जेपी नड्डा के साइंस कॉलेज रायपुर में भव्य आमसभा में आगमन पर बालोद जिले के हजारों कार्यकर्ता होंगे शामिल जिसकी तैयारी को लेकर जिला ,विधानसभा वार व मंडलों में बैठक कर पूरी ताकत लगाई जा रही है कार्यकर्ता सम्मेलन में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को नया जोश भरने राष्ट्रीय अध्यक्ष का आगमन हो रहा है ।

जो रोड ,बाइक रैली व आम सभा करेंगे पार्टी सूत्रों के अनुसार बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रभारी, संयोजक, सहसंयोजक सहित बालोद के अपेक्षित 1650 कार्यकर्ताओं के अलावा सैकड़ों नेता व पदाधिकारी आमसभा में होंगे शामिल ज्ञात हो कि 24 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास घेराव में भाजपा युवा मोर्चा का प्रदेश स्तरीय आयोजन वृहद पैमाने पर सफल रहा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ प्रवास के बाद प्रदेश भाजपा भर के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह लगातार राष्ट्रीय नेतृत्व के दमदार नेताओं का छत्तीसगढ़ प्रवास हुए कार्यक्रमों से कार्यकर्ताओं में नया जोश दिख रहा है ।

बालोद के हजारों कार्यकर्ता होंगे शामिल राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर बालोद में भाजपा द्वारा जिले में बड़ी तैयारी हो रही है जिसको लेकर कुर्मी भवन बालोद में जिला व विधानसभा वार बैठक रखी गई जिसमें जिले भर के दिग्गज नेता व पदाधिकारी शामिल हुए साथ ही नवनियुक्त विधानसभा प्रभारी पूर्व सांसद प्रदीप गांधी प्रभारी डौंडीलोहारा, प्रीतेश गांधी प्रभारी बालोद विधानसभा, व गौरीशंकर श्रीवास गुण्डरदेही विधानसभा प्रभारी उपस्थित हुए ।

कार्यकर्ता सम्मेलन में रायपुर जाने की सभी व्यवस्थाओं को लेकर मंडलों में बुथ अध्यक्ष से लेकर विधानसभा व जिले मे निवासरत प्रदेश पदाधिकारी से लेकर समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में कार्य योजना बनी जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने मंडल स्तर पर बैठक 5 व 6 सितंबर में संपन्न करने निर्देशित किया साथ ही रायपुर सभा के लिए बालोद विधानसभा प्रभारी पवन साहू ,सुरेंद्र देशमुख डौंडीलोहारा विधानसभा प्रभारी सोमेश सोरी, विक्रम ध्रुव, गुंडरदेही विधानसभा प्रभारी राजेंद्र राय, पुष्पेंद्र चंद्राकर तथा मंडल वार वाहन व भोजन प्रभारियों की नियुक्ति किया गया 13 माह पूर्व भाजपा चुनावी मोड में दिखी बालोद में भाजपा के दिग्गज नेता एकजुटता के साथ सभी कार्यक्रमों में जिम्मेदारी व सक्रियता सहित सभी मंडलों के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की कार्यशैली से लगातार हो रहे बालोद जिले में भाजपा विधानसभा चुनाव 23 की तैयारी में जुट गए हैं पूर्व सांसद प्रदीप गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की वर्तमान सरकार सेंट्रलाइज्ड हो गई है छत्तीसगढ़ जिले की जनता इनके कुशासन ,भ्रष्टाचार व झूठ से तंग आ गई है जल्द ही छत्तीसगढ़ की जनता किसान युवा हर वर्ग सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी है भाजपा प्रदेश का हर कार्यकर्ता इसके लिए तैयार है सभाओं में अपेक्षा से अत्यधिक भीड़ व जोश यह साबित करता है प्रभारी गौरीशंकर अग्रवाल व प्रीतेश गांधी ने सभी कार्यकर्ताओं का परिचय लिया व संगठन को और मजबूत करने तथा अधिक से अधिक समय प्रवास कर संगठन के कार्यों को मजबूत करने कार्य योजना बताई व प्रदेश नेतृत्व द्वारा कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा बनाई प्रदेश मंत्री राकेश यादव ने माह के अंतिम रविवार को 11:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात को बूथ तक हर कार्यकर्ता को आवश्यक रूप से दूसरे बुथ में जाकर आम जनता को शामिल कर सुनने का आग्रह किया जिससे बूथ स्तर पर हमारा कार्यकर्ता सक्रिय होकर प्रधानमंत्री मोदी के बात को जन-जन तक पहुंचाएं अंत में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार के पुत्र देवाशीष पवार, भाजपा नेता दीपक साहू की माता भूषण देवी साहू,जिला उपाध्यक्ष ठाकुर राम चंद्राकर की माता दसोदा बाई चंद्राकर, व गुरुर मंडल अध्यक्ष कौशल साहू की बड़ी बहू एलिका साहू के निधन पर भाजपा जिला बालोद द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया गया मुख्य रूप से जिला बैठक में पूर्व विधायक प्रीतम साहू, राजेंद्र राय, बालमुकुंद देवांगन ,यशवंत जैन, देवलाल ठाकुर, लेख राम साहू, देवेंद्र जयसवाल, किशोरी साहू ,पवन साहू, छगन देशमुख, यज्ञदत्त शर्मा, नरेश यदु, त्रिलोकी साहू ,राकेश यादव, सुदेश सिंह ,शीतल नायक ,शरद ठाकुर, जयेश ठाकुर ,नरेश साहू, राधिका भरद्वाज ,संजय दुबे ,सुरेश निर्मलकर, प्रेम साहू ,टिनेश्वर बघेल, दुष्यंत सोनवानी, प्रवेश जैन ,मनीष झा, रुपेश सिन्हा, कृतिका साहू, पुष्पेंद्र चंद्राकर, नीतीश मोंटी यादव ,आदित्य पिपरे ,दीपक साहू ,तोमन साहू, जितेंद्र साहू विक्रम ध्रुव होरीलाल रावटे,काशिम कुरैशी, रानू सोनकर, प्रेमलता साहू, लीला शर्मा ,जगदीश देशमुख,शिव धर्मगुडे,सु महेत्तर नेताम, राकेश द्विवेदी, विश्वास गुप्ता, दानेश्वर मिश्रा, वीरेंद्र साहू ,महेंद्र सिंह, पवन सोनबरसा, दारा सिंह भैसार्य ,निरंजन साहू ,सौरभ चोपड़ा ,नरेंद्र सोनवानी ,पिंटू जैन, संतोष कौशिक, राजीव शर्मा, लोकेश श्रीवास्तव, सुरेंद्र देशमुख कमलेश सोनी दानवीर साहू ,अमित चोपड़ा, दुर्गानंद साहू तेजराम साहू जनार्दन सिन्हा कमल पंपलिया मन्नू झोरी, चित्रसेन साहू आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद