नन्द कुमार बघेल के साथ वी आई पी सीट पर बैठकर विमल साहू ने भारत एवं श्रीलंका के बीच हुए मैच का आनंद उठाया ।

नन्द कुमार बघेल के साथ वी आई पी सीट पर बैठकर विमल साहू ने भारत एवं श्रीलंका के बीच हुए मैच का आनंद उठाया ।
नन्द कुमार बघेल के साथ वी आई पी सीट पर बैठकर विमल साहू ने भारत एवं श्रीलंका के बीच हुए मैच का आनंद उठाया ।

नन्द कुमार बघेल के साथ वी आई पी सीट पर बैठकर विमल साहू ने भारत एवं श्रीलंका के बीच हुए मैच का आनंद उठाया ।

रिपोर्ट :गोलू कैवर्त

बलौदाबाजार

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नन्द कुमार बघेल ने शनिवार 1 अक्टूबर को रायपुर के अंतरराष्ट्रीय शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में हुए भारतीय लीजेंड एवं श्रीलंका लीजेंड के बीच हुए फाइनल क्रिकेट मैच का आनंद उठाकर क्रिकेटर एवं दर्शकों का उत्साह बढ़ाते हुए दिखे इस मौके पर बलौदाबाजार जिला कांग्रेस महामंत्री एवं गो ग्रीन फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष विमल साहू भी नंद कुमार बघेल के साथ वी आई पी सीट पर बैठकर मैच का आनंद उठाते हुए दिखे ।विमल साहू जंहा से बैठकर मैच का आनंद उठा रहे थे वँहा पहुँच पाना हर किसी राजनीतिक व्यक्ति के लिए आसान नहीं है।विमल साहू अपने कुशल नेतृत्व एवं सूझबूझ लोगों के प्रति उदारता पन ही है जो उन्हें अन्य किसी से खास बनाता है और शायद यही वजह है कि कम समय में वह राजनीति के हर मैदान में अपना नाम स्थापित कर प्रदेश में युवाओं के लिए एक अलग द्वार खोल रहा है।वरिष्ठ पत्रकार गोलू कैवर्त से चर्चा करते हुए कहा कि दुनिया में कोई चीज प्राप्त करना असंभव नहीं है बस एक जिद और जुनून अंदर में हमेशा पालकर लक्ष्य के प्रति रफ्तार बनाने की आवश्यकता है फिर आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।इतने कम समय में प्रदेश के सभी बड़े नेताओं के बीच अच्छी संबंध के विषय पर बताया कि आपका व्यक्तित्व एवं कार्य करने की शैली ही आपको लोगों के बीच जोड़कर रखता है और वही आपके आगे बढ़ने का सबसे प्रथम पायदान होता है,जो आपको एक कुशल नेतृत्व के धनी के रूप में सबके बीच स्थापित करता है।आगे यह भी कहा कि उनका राजनीति में आना आम जनमानस की सेवा एवं लोगों की समस्याओं को दूर करना प्रथम दायित्व है।मातृभूमि के मूल्यों को चुकाना हम सबका प्रथम कर्तव्य भी है।