शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुंदा में शहीद सम्मान एवं रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ संपन्न।

शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुंदा में शहीद सम्मान एवं रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ संपन्न।
शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुंदा में शहीद सम्मान एवं रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ संपन्न।

शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुंदा में शहीद सम्मान एवं रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ संपन्न।

अर्जुंदा : नगर अर्जुंदा स्थित शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय एवं रेड क्रॉस सोसाइटी, राष्ट्रीय सेवा योजना तथा जनभागीदारी समिति अर्जुंदा के संयुक्त तत्वाधान में शहीद सम्मान एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सभी अमर शहीदों को याद किया गया। साथ ही उनको श्रद्धा सुमन अर्पण किया गया।

गुंडरदेही विधानसभा के अंतर्गत आने वाले अमर शहीदों के परिवारों को किया गया सम्मानित 

गुंडरदेही विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी अमर शहीदों के परिवार को इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित कर मंच के माध्यम से क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह निषाद के कर कमलों के द्वारा सम्मानित किया गया।

        यह अमर शहीद हैं

शहीद दुर्वासा निषाद पिता मुन्ना लाल निषाद ग्राम देवरी ( ख )

शहीद गजरू प्रसाद मंडावी पिता मनीराम मंडावी ग्राम खैरबाना।

शहीद उकेश कुमार ठाकुर पिता ढाल सिंह ग्राम कांदुल।

शहीद रतिराम सिन्हा पिता रतनलाल ग्राम नवागांव डुंडेरा।

इन सभी अमर शहीदों के परिवारों को मंच में बुलाकर सम्मानित किया गया साथ ही उपस्थित कॉलेज बच्चे एवं स्टॉप भी इन शहीदों को याद करते हुए आंखें नम हो गई।

 रक्तदान शिविर का भी आयोजन

शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुंदा में शहीदों के सम्मान के साथ साथ रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया था जिसमें तकरीबन 51 युवाओं ने रक्तदान किया और महाविद्यालय के सभी बच्चों में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह निषाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सब गौरवशाली देश के रहने वाले हैं जहां हमारे इन शहीदों के बदौलत हमें आजादी प्राप्त हुआ साथ ही इनके ही बदौलत आज हम सुरक्षित हैं इन अमर शहीदों को हम हमेशा याद करते रहेंगे साथ ही इनके परिवारों को भी हम हमेशा सम्मान देते रहेंगे जिनके वीर सपूतों ने हमको आजादी दिलाई साथ ही उनके कारण ही आज हम सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। रक्तदान पर भी उन्होंने दान करने वाले सभी युवाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही उन सभी को निरंतर ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा किए एवं रक्तदान महादान को निरंतर चलाने की लिए प्रेरित भी किया साथ ऐसे आयोजन के लिए सभी को उत्साहित भी किया। साथ ही महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को हमेशा संघर्ष रत रहने के लिए कहा जिससे हम आने वाली किसी भी परेशानी का सामना करना पड़े तो तत्काल खड़े हो जाएं। इस कार्यक्रम क्रम का समापन गरिमामय उपस्थिति संपन्न हुआ। मुन्ना लाल निषाद, रतन लाल सिन्हा, ढाल सिंह, मनीराम मंडावी, चंद्रहास देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा, सुषमा चंद्राकर उपाध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा, जगदीश चांडक अध्यक्ष जनभागीदारी समिति, ठाकुर राम देवांगन अध्यक्ष एलुमनी एसोसिएशन, शिशिर पांडे थाना निरीक्षक एवं आरक्षक तेज साहू अर्जुंदा, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बालोद के संयोजक चंद्रशेखर पवार, ब्लॉक प्रभारी जेआर देवांगन, पुष्पा एक्का, मधुबाला कौशल, मीना भारद्वाज, शशि देशमुख, जामवंत, प्रदीप कुमार प्रजापति राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी, मोहित साव रेड क्रॉस प्रभारी, प्राध्यापक जी पी पाठक तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवक एवं कार्यक्रम का आभार मनोज साव के द्वारा किया गया।