जनपद पंचायत गुंडरदेही क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्रामों मे छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का हुआ शुभारंभ मची धूम

जनपद पंचायत गुंडरदेही  क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्रामों   मे छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का हुआ शुभारंभ मची धूम
जनपद पंचायत गुंडरदेही  क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्रामों   मे छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का हुआ शुभारंभ मची धूम
जनपद पंचायत गुंडरदेही  क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्रामों   मे छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का हुआ शुभारंभ मची धूम
जनपद पंचायत गुंडरदेही  क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्रामों   मे छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का हुआ शुभारंभ मची धूम

जनपद पंचायत गुंडरदेही क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लिमोरा एवं ईरागुड़ा मे छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का हुआ शुभारंभ मची धूम

भूपेश सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने व उनमें खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं खेल भावना का विकास करने हेतु छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 का आयोजन समूचे छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है lइस ओलंपिक में 14 प्रकार के खेलों को शामिल किया गया है, आज ग्राम पंचायत लिमोरा में युवा मितान क्लब द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ किया गया lजिसमें मुख्य अतिथि ममता निजानंद चन्द्राकर कृषि उपज मंदी एवं जनपद सदस्य गुंडरदेही ने छत्तीसगढ़ सरकार के योजनाओं के बारे ग्रामीण को जानकारी दी l उन्होंने कहा कि खेल से तन के साथ साथ मन भी स्वस्थ होता हैं, सभी प्रतिभागी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को ध्यान रखते हुए खेल भावना से खेले,।  इस कार्यक्रम में, विशेष अतिथि सरोज साहू सरपंच,योगेन्द्र चन्द्राकर उपसरपंच,लोमन निषाद अध्यक्ष युवा मितान क्लब, राजू साहू सचिव एवं क्लब के सदस्यगण एवम् ग्रामीण इस कार्यक्रम में शामिल हुए l

इसी तरह ग्राम पंचायत ईरागुड़ा में भी छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का शुभारम्भ हुआ जिसमे आतिथ्य में ममता निजानंद चंद्राकर कृषि उपज मंडी सदस्य बालोद,जनपद सदस्य गुण्डरदेही सरपंच योगेश चंद्राकर उपसरपंच कामता निर्मलकर पूर्व सरपंच शशि चंद्राकर शिक्षक गण और प्रतिभागी सामिल हुये l

 ग्राम पंचायत रेंगाकठेरा (खु)में 36गाड़ियां ओलंपिक का शुभारंभ किया गया मुख्यातिथि ममता निजानंद चंद्राकर कृषि उपज मंडी सदस्य बालोद, जनपद सदस्य गुण्डरदेही सरपंच इंद्राणी साहू सचिव देशमुख ग्राम के गण मान्य नागरिक शिक्षक गण प्रतिभागी जन ग्रामीण जनो कि उपस्थिति में शुभ आरंभ हुआखुटेरी (रंग)में शुभारंभ 36गाडियां ओलंपिक के अवशर पर मुख्यातिथि ममता निजानंद चंद्राकर कृषि उपज मंडी सदस्य बालोद, जनपद सदस्य गुण्डरदेही सरपंच नमिता साहू पृथ्वी साहू रामेश्वर साहू राजीव युवा क्लब के अध्यक्ष सामिल हुये।