शीघ्र ही नए स्वरूप एवं जरूरी सुविधाओं से सुसज्जित होगा जिला मुख्यालय का ‘कृष्ण कुंज‘ कलेक्टर ने निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

शीघ्र ही नए स्वरूप एवं जरूरी सुविधाओं से सुसज्जित होगा जिला मुख्यालय का ‘कृष्ण कुंज‘ कलेक्टर ने निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
शीघ्र ही नए स्वरूप एवं जरूरी सुविधाओं से सुसज्जित होगा जिला मुख्यालय का ‘कृष्ण कुंज‘ कलेक्टर ने निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

 

शीघ्र ही नए स्वरूप एवं जरूरी सुविधाओं से सुसज्जित होगा जिला मुख्यालय का ‘कृष्ण कुंज‘ कलेक्टर ने निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

बालोद :- राज्य शासन की मंशानुरूप जिला मुख्यालय बालोद में वन विभाग के रंेज कार्यालय के समीप स्थापित की गई ‘कृष्ण कुंज‘ अब शीघ्र ही नए स्वरूप एवं जरूरी सुविधाओं से सुसज्जित होकर आम लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेगा।

कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने आज ‘कृष्ण कुंज‘‘ का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने वन मण्डलाधिकारी आयुष जैन को इस कृष्ण कंुज में सभी व्यवस्थाएॅ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वन मण्डलाधिकारी श्री आयुष जैन ने कलेक्टर कुलदीप शर्मा को कृष्ण कुंज की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस कृष्ण कंुज का निर्माण 03 एकड़ के विशाल क्षेत्र में किया गया है। जिसमें विभिन्न प्रकार के फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया है।

इस दौरान कलेक्टर शर्मा ने कृष्ण कंुज परिसर में बन रहे चैपाटी का भी अवलोकन किया। कलेक्टर  शर्मा ने कृष्ण कुंज में सौंदर्यीकरण के कार्य के अलावा पेयजल, शौचालय आदि की भी समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

       इस दौरान एस.डी.एम. श्रीमती शीतल बंसल, तहसीलदार  परमेश्वर मंडावी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

   

रिपोर्ट:- अरुण उपाध्याय बालोद